दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसे भाजपा की साजिश बताकर जोरदार हमला बोला है। विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि सरकार सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल विरोधियों को परेशान करने के लिए कर रही है। तमाम नेताओं ने इसे अलोकतांत्रिक भी बताया है, इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि केंद्रीय एजंसियों के दफ्तर पर भाजपा का झन्डा लगा देना चाहिए।

सीबीआई को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद की टिप्पणी

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आप, सपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया है। वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर लिखा है कि CBI और ED के दफ़्तर के ऊपर अब भाजपा का झंडा लगा देना चाहिए। सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि जब मेरे ही देश में रथ यात्रा निकालने पर लाल कृष्ण आडवाणी जी को जेल भेजा गया था, तो उस वक्त पुलिस मुख्यालय पर कांग्रेस का झंडा चिपकाया था? पहले कांग्रेस का झंडा बचा लीजिए आचार्य जी! बाद में कौन का झंडा कहां लगेगा इस पर बात कर लेंगे। @RupeshT02550257 यूजर ने लिखा कि जहां जिसकी सरकार है, उसी की चलेगी ना? ये परम्परा तो शुरू से चलती आ रही है। पहले अमित शाह पर कार्रवाई हुई, जब उनकी सरकार आई तो वो कर रहे हैं।

@Rahulhinduraj यूजर ने लिखा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी को भी इसी तरह बुलाया गया था, तब तो किसी ने ये आरोप नहीं लगाया था। @Pankaj_Krishiv यूजर ने लिखा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो क्या वहां पर कांग्रेस का झन्डा लगाया गया था? एक यूजर ने लिखा कि कभी तो ऐसा लगता है कि आपके घर पर भाजपा का झन्डा लगने वाला है, फिर कभी आप भाजपा के झंडे चिढ़ने लगते हैं, समझ नहीं आता कि आप चाहते क्या हैं?

बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और जहां से उन्हें पांच दिन के सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया। अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।