केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को कांग्रेस नेताओं ने शेयर कर तंज कसा है। जिस पार आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी कई तरह के कमेंट करते हुए चुटकी ले रहे हैं।

फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) बैठे हुए हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया अमित शाह(Jyotiraditya Scindia Amit Shah Viral Photo) से झुककर बात कर रहे हैं। अब इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस सिंधिया पर कटाक्ष कर रही है। कांग्रेस के कई नेताओं ने यह तस्वीर शेयर कर केंद्रीय मंत्री पर चुटकी ली है।

कांग्रेस नेताओं ने ली चुटकी

कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने इस तस्वीर को शेयर कर लोगों से कमेंट करने को कहा है। इसके साथ उन्होंने ने लिखा,”अकड़ ऐसे ही टूटती है।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस फोटो के साथ सवाल किया कि क्या Tiger वाकई जिंदा है? कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने कमेंट किए कि क्या हुकुम मेरे आका?

लोगों के रिएक्शन

मिनी नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि जो कल तक कंधे पर हाथ रखकर अकड़ते थे, आज झुक झुक कर चल रहे हैं। @chetan_hood नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाई, इसमें पता करो कि महराज कौन है? @njkenny नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – कहां से कहां चले गए, पद मिला लेकिन बीजेपी में इज्जत नहीं मिल पायी।

@RaviK_1975 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि एक समय महराज थे और अब स्वयंसेवक बन गए हैं। @ABIYC930 पैसा के खातिर बिकने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।

@Vinamrakaushl नाम के एक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस पर कटाक्ष कर लिखा गया कि आपके समय में राजशाही थी। अब बीजेपी में लोकशाही है, जिसकी ये तस्वीर है। @RAOJITENDERSIN1 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया – क्या बात है सिंधिया जी राहुल गांधी के साथ तो कन्धे से कन्धा मिलाकर चलते थे। अब ऐसा क्यों?

@imrahulgupta_ नाम के एक यूजर ने कांग्रेस द्वारा किये गए सवाल पर लिखा,”उम्र, औदा, अनुभव, कद सभी में बड़े हैं सामने बैठने वाले लोग झुकने में, आदर से बात करने में क्या बुराई है?” जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह फोटो दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक की है। 14 दिसंबर को हुई इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) समेत सांसद मौजूद रहे।