Varanasi nurse and CMS dance Viral Video: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक अस्पताल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जिले के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) नर्सिंग स्टाफ के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

अस्पताल के मीटिंग रूम के अंदर का वीडियो

अधिकारी बॉलीवुड के विभिन्न गानों जैसे काटी रात मैंने ख्तों में तो तू आई नहीं, ससुराल गेंदा फूल और कजरा मोहब्बत वाला पर नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों संग नाचते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वो अस्पताल के मीटिंग रूम के अंदर का वीडियो है। मेज पर नाश्ते के प्लेट भी रखे दिख रहे हैं।

वायरल वीडियो जिले के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का है। जहां बीते दिनों ये घटना हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

डिप्टी सीएम ने पूरे मामले में संज्ञान लिया

वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के डिप्टी सीएम और स्वास्थ मंत्री ब्रदेश पाठक ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है और जांच कराने की बात कही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील जगह पर पार्टी चल रही है।

एक के बाद एक गाने बदल रहे हैं और अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य कर्मचारी नाच गाने में मगन हैं। वीडियो में कुछ लोग तो यूनिफॉर्म में भी दिख रहे हैं। साथ ही उनके गले में आई-कार्ड भी लटका हुआ दिख रहा है।

नर्स की प्रोमोशन पार्टी के दौरान किया डांस

जानकारी के मुताबिक एक नर्स की प्रोमोशन पार्टी के दौरान ये पूरी घटना हुई है। यूजर्स अस्पताल के अंदर इस तरह के घटना की निंदा कर रहे हैं। किसी ने जिम्मेदारी लोगों की ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत पर आक्रोश व्यक्त किया है। तो कुछ ने अस्पताल के अंदर तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।