उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में राजनीतिक दल एक दूसरे पर कटाक्ष करते दिखाई दे रहे हैं। राज्य के पांचवे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले तैयारियों का जायजा लेने नोएडा पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ अक्ल से पैदल लोग हैं, जो हर योजना के लोकार्पण के समय कहते हैं कि यह हमने सोचा था।
उन्होंने एयरपोर्ट को लेकर कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक इस हवाई अड्डे को चालू कर दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संभावना जताई कि इससे करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है। जेवर एयरपोर्ट के खर्च को लेकर उन्होंने बताया कि इसे बनाने में कुल 34 से 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश होना हैं। यह यूपी का पांचवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
सीएम योगी ने जानकारी दी कि देश में जेवर का हवाई अड्डा ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जो प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त होगा। यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा भी होगा। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि उस पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया अपने अंतिम दौर पर है।
बता दें कि सीएम योगी ने कानपुर में भी एक सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश अब दंगा नहीं, दंगा मुक्त प्रदेश की पहचान के तौर पर है। जनता ने विकास और नए भारत, नये उत्तर प्रदेश का संकल्प लिया है। प्रदेश में दंगा और माफियाओं की सरकार नहीं है, माफियाओं पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है।
सीएम योगी ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी संकट की साथी है तो वोट पाने की अधिकारी भी वही है। उन्होंने कहा कि सीएए के नाम पर भड़काने वाले चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि वह प्रदेश का माहौल खराब करेंगे तो सरकार उनसे सख्ती से निपटना जानती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे। बता दें कि जब यूपी के सीएम राजनाथ सिंह थे तो उस समय जेवर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की फाइल केंद्र सरकार को भेजी गई थी।
