वाराणसी में ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) दिवस 2022’ (Universal Health Coverage Day) के समापन समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बहुत शीघ्र ‘टेली कंसल्टेंसी’ और ‘टेलीमेडिसिन’ जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि 4600 से अधिक पीएचसी (PHC) को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही एसजीपीजीआई और केजीएमयू से जोड़ दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पिछले आठ सालों में स्वास्थय सेक्टर में आये बदलावों को लेकर भी सीएम योगी ने जमकर तारीफ की है।

क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि पिछले 08 वर्षों में देश के अंदर हेल्थ सेक्टर में जितना भी कुछ हुआ है, वे अकल्पनीय है। अगर मैं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Health Sector) की बात करूं तो यहां 75 जनपद हैं। पिछले 70 वर्षों में उत्तर प्रदेश में अन्दर केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए जबकि 2017 से लेकर 2022 के बीच में मात्र 5 साल में हम लोगों ने 35 मेडिकल कॉलेज, सरकार की मदद से बनाये हैं या बन रहे हैं। 70 सालों में 6 AIIMS बने और आज देश भर में 22 AIIMS बनकर या निर्माणाधीन हैं। सीएम योगी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@EtawahSwati यूजर ने लिखा कि भाजपा में हेल्थ सेक्टर में बेहतरीन कार्य हुए हैं, कभी सपा की एम्बुलेंस कबाड़ में खड़ी मिल रही है तो कभी ऑक्सीजन चोरी कर बेची जा रही है। @Aazad_Bharatiya यूजर ने लिखा कि महाराज जी उत्तर प्रदेश में छोटे बच्चों के टीके तो उपलब्ध हो नहीं पाते और आप बात करते हैं अकल्पनीय कार्य की। @ramsagar_tiwari यूजर ने लिखा कि इमरजेंसी में बड़े-बड़े अस्पतालों में बेड खाली नहीं। घंटों-दिनों इंतजार करना पड़ता है, ठीक ढंग का उपचार नहीं होता। कोई ध्यान देनेवाला नहीं है। बस अस्पताल खोलकर अज्ञान जनता को ठग रहे हैं।

@Satyam71749633 यूजर ने लिखा कि बिलकुल, अभी कोरोना लहर में जनता ने सब अनुभव किया है, ऑक्सीजन नहीं, बेड नहीं, दवा नहीं और तो और श्मशान में जगह और लकड़ी भी नहीं। @SohanJaiswar3 यूजर ने लिखा कि हमें तो नहीं दिखता, हवाओं में काम हुए हों तो पता नहीं। @iam_arjunk यूजर ने लिखा कि कोविड के दौरान लाखों मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुईं, वो भी अकल्पनीय है और ये बाबाजी तो ऑक्सीजन की कमी के ख़िलाफ आवाज उठाने वालों को धमकाने में व्यस्त थे।

बता दें कि सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि 4600 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एटीएम से जोड़ा जाएगा, जिससे एक ही केंद्र पर 60 प्रकार की बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी महामारी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सटीक और सही निर्णय लिए। हमारे प्रधानमंत्री की समय पर निर्णय लेने की क्षमता ने इसे दुनिया के लिए एक मॉडल बना दिया।