मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, नेताओं द्वारा वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं, कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और लोगों से कई वादे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने महिलाओं को लेकर एक बड़ा वादा किया है।

क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान?

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं से कहा, ‘मेरी कोशिश है कि मेरी हर बहन की आमदनी, घर का काम करते हुए कम से कम दस हजार रुपए महीना होना चाहिए और मैं यह करूंगा। मेरी बहनों गांव और शहरों में स्वसहायता समूह बनाकर धीरे-धीरे आप लोगों की आमदनी बढ़ाऊंगा और पांच साल में कम से कम दस हजार रुपए महीना आपके सहयोग से करूंगा।’

‘2 फीसद ब्याज पर मिलेगा पैसा, बाकी तुम्हारा भाई भरेगा’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम रोयेंगे नहीं, हमारी आंखों में आंसू नहीं आयेंगे। हम मजबूत बनेंगे। तुम्हारा भाई साथ में है तो चिंता क्यों करते हो? हम अलग-अलग काम शुरू करेंगे, बैंक से पैसा मिलने की जिम्मेदारी मेरी है वो भी केवल 2 फीसद ब्याज देना पड़ेगा, बाकी का पैसा तुम्हारा भाई भरवायेगा।’

सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह के इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पवन यादव ने सीएम शिवराज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ’20 साल से किसने रोक रखा था? अब तक क्यों नहीं दी? अब चुनाव से पहले ही महिलाएँ क्यों याद आ रही है? चुनावी वादे विपक्ष करता है, जो सत्ता पक्ष होता है, उसे तो अपने कार्य गिनाने चाहिए कि उसने इतने साल तक क्या-क्या किया?’ नवीन गुर्जर ने लिखा, ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि साहब इसको रेवड़ी बोलना है या फिर कुछ नया नाम रखोगे।’

एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे ही वादे दूसरी पार्टी के नेता करते हैं तो रेवड़ी कहा जाता है और भाजपा वाले करें तो प्रसाद? क्या गजब का मामला है।’ दिवाकरण नाम के यूजर ने लिखा, ‘कितनी मेहनत करनी पड़ती है राजनीति में ,18-18 घंटे लोगों को समझाना पड़ता है। एक अन्य ने लिखा कि जब इस तरह के वायदे होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि सत्ता बदलने वाली है।’