बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त समाधान यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान वह लोगों ने संवाद करने की भी कोशिश कर रहे हैं। कहीं उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ता है तो कहीं उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं नीतीश कुमार पर काफी भड़कीं हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ महिलायें नीतीश कुमार को दारू का ठेकेदार कह रही हैं।
नीतीश कुमार पर भड़कीं महिलायें
वीडियो मधेपुरा का बताया जा रहा है, जहां महिलाओं ने सीएम नीतीश कुमार बातचीत ना करने का आरोप लगाकार उनके खिलाफ जमकर बयानबाजी की। जीविका दीदियों ने नीतीश कुमार गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के संरक्षण में दारू का कारोबार चल रहा है और खुद नीतीश कुमार शराब के ठेकेदार हैं। वही बिहार में दारू चला रहे हैं और दूसरी तरफ कार्रवाई की बात करते हैं। कुछ महिलाएं नीतीश कुमार को गालियां भी देती नजर आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। @ankurkjha यूजर ने लिखा कि मिथिला की बहन बेटियां जाग चुकी हैं! @chandanvaio यूजर ने लिखा कि अब मगधराकश की खैर नहीं है! बाबू आपकी बिहार की राजनीतिक ज़मीन अब खिसक चुकी है और अब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। @ArvindK52815735 यूजर ने लिखा कि मैं मानता हूं कि नीतीश जी का शराब बंदी सफल नहीं है पर किसी सम्मानित पद पर बैठे व्यक्ति इस भाषा में नहीं बुलाना चाहिए।
@AARKSONA9 यूजर ने लिखा कि आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि सरकार से इस्तीफ़ा दें, आपके बस की बात नहीं है बिहार को चलाना… बिहार को बर्बाद कर दिया, हर रोज़ हत्या और शराबबंदी से लोगों की मृत्यु हो रही है। @Vikas_Mishra81 यूजर ने लिखा कि नीतीश कुमार की हालत उद्धव ठाकरे जैसा होने वाला है क्योंकि नीतीश कुमार के पार्टी के अधिकांश विधायक भाजपा में शामिल होंगे। कुछ यूजर्स ने नीतीश कुमार के खिलाफ अपशब्द बोलने पर कार्रवाई की भी मांग की है।
बता दें कि समाधान यात्रा के दौरान जीविका दीदीयों से सीएम नीतीश मुलाकात करते हैं। समाधान यात्रा के दौरान वो अक्सर जीविका दीदीयों के साथ बैठक करते हैं लेकिन मधेपुरा में कुछ जीविका दीदीयों को नीतीश कुमार से बात करने से रोक दिया गया। उन्हें मेन गेट पर ही रोक दिया गया और प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके बाद महिलायें भड़क गईं और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।