हम अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उन्हें स्कूल भेजते हैं क्योंकि स्कूल में मिलने वाली शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को संवारने और उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करती है, लेकिन सोचिए अगर शिक्षक ही शिक्षित न हो तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा? उनका भविष्य तो अंधकार में चला जाएगा। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक स्कूल में बच्चों को गलत पढ़ाई करा रहा था। इस शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चों को गलत अंग्रेजी पढ़ा रहे मास्टर जी हुए वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्टर जी बच्चों को अंग्रेजी का गलत ज्ञान दे रहे हैं। मास्टर जी बच्चों को शरीर के अंगों के बारे में पढ़ा रहे हैं जबकि उन्हें खुद अंग्रेज में उनकी स्पैलिंग सही से नहीं आती है। वीडियो में देख सकते हैं कि मास्टर जी ने ब्लैकबोर्ड पर आंख, खान और नाक की अंग्रेजी में गलत स्पैलिंग लिखी है, लेकिन वह बच्चों को गलत ही पढ़ा रहे हैं। मास्टर जी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद प्रशासन ने मास्टर जी को सस्पेंड कर दिया।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्टर जी बच्चों को Noge माने नाक, Iey माने आंख और Eare माने कान पढ़ा रहे हैं। इन तीनों ही शरीर के अंगों की अंग्रेजी स्पैलिंग जो ब्लैक बोर्ड पर लिखी है वह गलत है। सही स्पैलिंग Nose, eye और ear होगी। इतना ही नहीं यह मास्टर जी बच्चों को रविवार की स्पैलिंग Sanday पढ़ा रहे हैं जबकि सही स्पैलिंग Sunday होती है।
विभाग ने शिक्षक पर लिया एक्शन
बच्चों को गलत अंग्रेजी पढ़ाने का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षक की इस लापरवाही को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो उच्च शिक्षा अधिकारियों तक पहुंच गया। अब विभाग की ओर से इस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है उसे सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला बलरामपुर जिले के प्राथमिक शाला मचांड़ान्ड कोगवार का है और इस शिक्षक का नाम प्रवीण टोप्पो है।
