छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल चल रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री अमरजीत भगत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भीड़ से घिरे लोगों के बीच दिखाई दे रहे हैं। लोगों की बातों को सुनने के बाद वह अपने PA को आवाज देते हैं, जब तक PA उनके पास पहुंचता तब तक मंत्री जी का माथा गर्म हो गया और उसको भीड़ में ही गाली देने लगे।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री जी हेलीपैड के पास खड़े हैं, वहां पर कार्यकर्ता और अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। भीड़ से घिरे मंत्री जी महिलाओं की बात सुनने के बाद अपने PA को आवाज दी लेकिन वह भीड़ में कहीं पीछे खड़े थे। इतने में मंत्री जी को गुस्सा आ गया और PA को गाली देते हुए कहा कि इधर आ, तुम बस मौज करने आता है।
PA को गाली देने के बाद मंत्री ने कहा कि यहां पास में रहा करो ना। इसके बाद PA से कुछ कहकर मंत्री जी हेलिकॉप्टर की तरफ रवाना हो गए और वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग मंत्री जी की भाषा पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। (वीडियो में गाली होने की वजह हम आपको नहीं दिखा सके)
शिवम दुबे ने लिखा, ‘अपने से छोटों को (जो मंत्री जी बोल रहे हैं) बोलना अभद्र है तो पूरा बनारस और इलाहाबाद सभ्य समाज से बाहर माना जाएगा’।नितिन राय ने लिखा, ‘ये हैं छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत जी, सामने महिला खड़ी है और यह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी जी देखिए मंत्री जी का महिलाओं के सामने कैसा व्यवहार कर रहे हैं?’
एक अन्य ने लिखा, ‘जब मंत्री जी से गाली देने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम तो बस प्यार से बुला रहे थे।’ ज्ञानेंद्र तिवारी ने लिखा, ‘छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने पीए को बहुत ही सामान्य लहजे में गरिया रहे हैं। सुन लीजिए।’ सूरज नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऐसे लोग सोचते हैं कि ये एक ना एक दिन जरूर सीएम बनेंगे। कन्हैया ने लिखा कि बहुत ही सरल और शांत स्वभाव के है मंत्री जी।’