सपनों को अगर हकीकत में बदलना है तो संघर्ष और दृढ़शक्ति ही एकमात्र रास्ता है। यही उदाहरण पेश किया है छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले किसान बजरंग राम भगत ने जिन्होंने अपनी बेटी को दिवाली गिफ्ट में स्कूटी दिलाने की ठानी और इसे पूरा करके भी दिखाया। साधारण सी आमदनी के बावजूद भी किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी को करीब 1 लाख रुपए की स्कूटी दिला दी और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 6 महीने का कठिन परिश्रम किया। उन्होंने इन 6 महीने में अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने के लिए पाई-पाई को जोड़ा और स्कूटी के लिए पैसे इकट्ठा किए। हैरानी वाली बात यह है कि जब वो अपनी बेटी को स्कूटी दिलाने शोरूम पहुंचे तो साथ में 40 हजार रुपए के सिक्के लेकर गए जिन्हें शोरूम वालों ने बैठकर गिना भी।

शोरूम वालों ने बैठकर गिने 40 हजार के सिक्के

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान बजरंग राम भगत शोरूम में बैठे हैं और शोरूम वाले उनके सिक्कों को गिनने में लगे हैं। साथ में उनकी बेटी भी है और वह स्कूटी भी जो उन्होंने खरीदी है। शोरूम संचालक ने बजरंग राम भगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके 40 हजार रुपए के सिक्के बैठकर गिने भी और उन्होंने स्कूटी भी दी। इस दौरान शोरूम संचालक ने बजरंग राम भगत को कुछ उपहार भी गिफ्ट में दिए।

शहर में मजदूर के नाम से जाने जाना वाला शख्स अपने घर का राजा बेटा निकला, पहुंचा गांव तो ऐसे हुआ स्वागत, Viral Video देख भावुक हुए लोग

पूरी कैश में खरीदी स्कूटी, नहीं लिया लोन

बता दें कि बजरंग राम भगत गांव में खेती-बाड़ी के साथ-साथ अंडे और चने की एक छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। पिछले 6-7 महीने में उन्होंने 10 और 20 रुपए के सिक्के इकट्ठा करके अपनी बेटी चंपा को स्कूटी दिलाई। बजरंग राम भगत ने शोरूम मालिक को स्कूटी के लिए 98,700 का पेमेंट किया, जिसमें 40,000 रुपए के सिक्के थे। इस दौरान उन्होंने स्कूटी पूरी तरह से कैश में ही खरीदी। उन्होंने कोई लोन नहीं लिया।

3 घंटे लगे सिक्के गिनने में

शोरूम के मालिक आनंद गुप्ता के मुताबिक, पेमेंट लेने से तीन घंटे पहले सिक्कों की गिनती की गई और फिर पेमेंट पूरी होने के बाद स्कूटी परिवार को दे दी गई। इस दौरान शोरूम ने परिवार को लकी ड्रॉ के तहत एक मिक्सर ग्राइंडर भी दिया। B.Com की स्टूडेंट चंपा ने कहा कि यह स्कूटी परिवार के रोज़ाना के काम और सामान लाने-ले जाने में मदद करेगी।

कच्चा घर और दो मूर्ति; ऐसी होती है गरीब के घर की दिवाली पूजा; 100 प्रतिशत आस्था और जीरो प्रतिशत दिखावा, वीडियो वायरल

यहां देखें वायरल वीडियो