छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जी हां, बीती रात एक कार चालक ने सड़क पर बैठे बछड़े को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। उस बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाड़ी से बछड़े को जानबूझकर कुचलते हुए की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बछड़े की मौत से गाय का झुंड भी काफी परेशान नजर आता है।
वीडियो में छटपटाती दिखी गायें
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बिलासपुर के तारबहार इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चालक सड़क पर बैठे बछड़े पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा देता है। उसके बाद रिवर्स गियर डालकर एकबार और बछड़े को कुचलता है। इस दौरान वहां मौजूद गायों का झुंड गाड़ी को घेरता हुआ दिखता है। सभी गायें इस दौरान छटपटाती हुई दिखती हैं, लेकिन आरोपी बड़े आराम से बछड़े को कुचलकर वहां से निकल जाता है।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो देखने वाले लोग गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बछड़े पर गाड़ी चढ़ाने वाले शख्स की पहचान भी उजागर हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम शेख शाहिद है जो कि तारबहार इलाके का ही रहने वाला है।