देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी मेट्रो सिटीज के अंदर मेट्रो ट्रेन लोगों की लाइफलाइन बन चुकी है। लोग ट्रैवल करने के लिए मेट्रो को सबसे सुविधाजनक और पसंदीदा पब्लिक ट्रांसपोर्ट मानते हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी की सहायता से चलने वाली मेट्रो ट्रेन के अंदर भी तकनीकी खामियां आ सकती हैं जो पैसेंजर के लिए डर का सबब बन सकता है। जी हां, ऐसा ही कुछ चेन्नई मेट्रो की ब्लू लाइन पर मंगलवार को हुआ जब विमको नगर डिपो से एयरपोर्ट की तरफ जा रही ट्रेन एक सबवे के अंदर फंस गई।
लोगों ने लिया जान का रिस्क
चेन्नई मेट्रो रेल की ब्लू लाइन पर मंगलवार तड़की तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद ट्रेन एक टनल के अंदर रूक गई और काफी देर तक वहीं रूकी रही। ट्रेन के सभी कोच में लाइट भी जा चुकी थी। टनल के अंदर हुई इस घटना से लोगों को एक समय डर से सामना होने लगा। लोग घबराने लगे जिसके बाद अधिकतर यात्री खुद ही ट्रेन से बाहर निकलकर टनल से बाहर जाने लगे। कई लोगों ने पैदल ही टनल को पार किया और इस दौरान लोगों ने जान का रिस्क भी लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यात्रियों ने ट्रेन चलने और लाइट आने का किया वेट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपने मोबाइल फोन की लाइट जलाकर कोच से बाहर निकल रहे हैं और फिर पैदल ही सुरंग से बाहर की ओर जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल मेट्रो और हाई कोर्ट स्टेशन के बीच ट्रेन सबवे में फंस गई। इसके बाद ट्रेन में बिजली भी चली गई थी जिसकी शिकायत तुरंत की गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने काफी देर तक लाइट आने और ट्रेन चलने का वेट किया, लेकिन इसके बाद यात्रियों ने खुद ही सुरंग से बाहर जाने का फैसला किया और लगभग 10-15 मिनट आधा किलोमीटर पैदल चलने के बाद अधिकतर यात्री सुरंग से बाहर निकल आए। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पटरियों पर बैठकर इश्क फरमा रहा था कपल, तभी चल पड़ी रेल और फिर जो हुआ, Viral Video देख चौंक गए यूजर्स
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई मेट्रो रेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि सेवाएं सामान्य हो गई हैं। चेन्नई मेट्रो रेल ने एक्स पर लिखा कि ब्लू लाइन पर एयरपोर्ट और विमको नगर डिपो के बीच मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं।
