Retired IPS Officer Chandigarh Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग चंडीगढ़ की सड़कों से चुन-चुनकर कचरा उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये अपने साथ एक ठेला लिए हुए हैं, जिसमें वे कचरा उठाकर खुद ही रख रहे हैं और ठेला गाड़ी को धक्का देकर आगे बढ़ रहे हैं। साधारण से दिखने वाले ये शख्स के बारे में जानकर हर कोई दंग है, ये कोई और नहीं बल्कि 88 वर्षीय इंद्रजीत सिंह सिद्धू हैं जो रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। ये अकेले स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों की तारीफ हासिल कर रहे हैं। ट्रेन में 56 लड़कियों के हाथ पर लगी थी एक जैसी मुहर, अधिकारियों ने की जांच, चौंकाने वाला सच आया सामने, फूल गए सभी के हाथ-पांव

इंद्रजीत सिंह सिद्धू 1964 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं, जो चंडीगढ़ में अपने सेक्टर 49 इलाके की सड़कों से कचरा उठाते रहे हैं, फिलहाल इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने शेयर कर तारीफ की है। इनके अलावा कई सार्वजनिक हस्तियों ने भी इंद्रजीत सिंह सिद्धू की तारीफ की है।

वायरल वीडियो में पूर्व आईपीएस अधिकारी सिद्धू को सड़कों से कूड़ा उठाते हुए और उस कूड़े को एक गाड़ी पर इकट्ठा कर रखते हुए देखा जा सकता है, सुबह होते ही वे सड़क पर गाड़ी लेकर पहुंच जाते हैं। अपनी पोस्ट में, महिंद्रा ने लिखा है कि सिद्धू हर सुबह 6 बजे सड़क की सफाई करते हैं। पोस्ट में आगे लिखा है, “यह क्लिप मेरे साथ शेयर की गई थी, यह वीडियो चंडीगढ़ के इंदर जीत सिंह सिद्धू के बारे में है। जाहिर तौर पर हर सुबह 6 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की शांत सड़कों पर 88 साल के ये सेवानिवृत्त अधिकारी सड़क की सफाई कर अपने दिन की शुरुआत करते हैं।”

महिंद्रा ने आगे बताया कि सिद्धू स्वच्छ सर्वेक्षण सूची में चंडीगढ़ को मिली ‘निचली रैंक’ से नाखुश थे लेकिन शिकायत करने के बजाय, उन्होंने कार्रवाई को चुना। कूड़े का प्रत्येक टुकड़ा जो वे उठाते हैं वह कूड़े को हटाने से कहीं अधिक है। यह लोगों के लिए प्रेरणा है। एक बेहतर दुनिया में एक शांत, निरंतर विश्वास के साथ उम्र की परवाह किए बिना, अर्थ के साथ जीने में विश्वास करना है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस दुनिया में युवा अक्सर जल्दीबाजी में रहते हैं ऐसे में ये पूर्व अधिकारी के धीमे लेकिन स्थिर कदम हमें बताते हैं कि जीवन का उद्देश्य समाप्त नहीं होता है। सेवा पुरानी नहीं होती है। सड़कों के इस शांत योद्धा को सलाम।” इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है।