उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में हथियार के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई तरह के सवाल उठाने लगे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक कमेंट कर रहे हैं।

बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गीता नाम की एक महिला अपने बच्चों के साथ घर के बाहर बैठकर धूप ले रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आकर रुके और महिला से लूटपाट की कोशिश करने लगे। महिला ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने हथियार का डर दिखाया और गोली मार देने की धमकी देने। महिला डर गई तो बदमाश ने उसके सारे जेवरात छीन लिए।

वीडियो वायरल

महिला के साथ हुई इस घटना का वीडियो सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने आसपास के लोगों की मदद से इस घटना की शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज की। घटना पर एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय की ओर से कहा गया कि महिला की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी जारी है।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष कर लिखा कि बेखौफ अपराधी तत्व यूपी में एनकाउंटर वाली सरकार के रुतबे का ही सरेआम एनकाउंटर कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कमेंट किया, ” पहले मुझे लगा कि गाजियाबाद में दिनदहाड़े इतने एचडी वीडियो में कोई वेब सीरीज की शूटिंग हो रही है। फिर वहां के पत्रकार मित्रों से पता चला कि ये गाजियाबाद में लाइव लूट का वीडियो है। बाकी अब यूपी में अपराधियों ने रात को लूट बंद कर दिया, कारण बिजली नहीं रहती। अब दिन में लूटते हैं।”

लोगों के रिएक्शन

पत्रकार रक्षा ने लिखा कि गाजियाबाद में दिनदहाड़े बदमाश आए और महिला को लूट कर चले गए। न अगले चौराहे पर ढेर हुए नाही यूपी छोड़कर भागे। इरफान सिद्धकी नाम के एक यूज़र ने सवाल किया, “अब यूपी की कानून व्यवस्था कहां चली गई।” विकास यादव नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि राम राज्य में ऐसी छोटी मोटी घटनाएं होती रहती हैं। कृष्ण नाम के एक यूजर ने लिखा कि अपराध यूपी में कम नहीं हो सकते क्योंकि यहां पर बेरोजगारी की बहुत बड़ी संख्या है।