दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 17 अक्टूबर को सीबीआई ने पूछताछ की। पूछताछ से पहले सिसोदिया ने कहा कि उन्हें फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। पूछताछ से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा कि जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। हालांकि सिसोदिया पूछताछ के बाद घर वापस आ गए। इस पर केजरीवाल ने ट्वीट किया कि सिसोदिया गुजरात में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
सीबीआई की पूछताछ खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 18 अक्टूबर को मनीष चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और गिरफ्तारी की भविष्यवाणी को लेकर उन पर तंज भी कस रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
गौरव पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसे लग रहा है, जैसे पाकिस्तान पर हमला करने जा रहे हैं। अर्पित आलोक ने लिखा कि सुबह से दिल्ली के सीएम हर घंटे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बयान जारी कर रहे थे, और अब प्रचार के लिए गुजरात जाने की खबर सामने आई है। एक यूजर ने लिखा कि अरविंद जी आप मुख्यमंत्री पद पर हैं या मनीष जी के मीडिया प्रभारी पद पर?
@MrSinha_ यूजर ने लिखा कि ये खबर सुन कर मोदी जी इतने डर गए हैं कि वो गुजरात में चुनाव लड़ने से भी मना करने की सोच रहे हैं। @amarDgreat यूजर ने लिखा कि लेकिन पहले आप बोल रहे थे कि मोदी जी मनीष सिसोदिया को 8 दिसंबर तक जेल में रखेंगे? @srishirajIND यूजर ने लिखा कि देख रहे हो विनोद, सुबह से यह व्यक्ति कह रहा था कि मनीष “जेल” जाएगा और अब कह रहे हैं कि मनीष “गुजरात” जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को बुलाया गया था। हालांकि आम आदमी पार्टी का दावा है कि गुजरात में अपनी हार को देखते हुए भाजपा मनीष सिसोदिया को जेल भेजना चाहती है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया जी ने कहा था कि दिल्ली जैसे स्कूल गुजरात के गांव-गांव में बनायेंगे। आज इन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया। जब 8 दिसम्बर को नतीजे आएंगे-, तब जेल के ताले टूटेंगे…मनीष सिसोदिया छूटेंगे।