शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। कहीं दूल्हा अपने डांस की वजह से फजीहत का पत्र बन रहा है तो कहीं घूंघट वाली दुल्हन वायरल है। इस बीच इंटरनेट पर एक और वीडियो इन दिनों काफी तेजी से फैल रहा है जिसमें एक दूल्हे की पूरी बारात के सामने पोल खुल जाती है। दरअसल, वायरल वीडियो में एक बिल्ली दूल्हे के सिर से हेयर विग (नकली बाल) उतारकर भाग जाती है। बिल्ली एकदम से आकर दूल्हे के सिर पर झपट्टा मारती है और विग उतारकर ले जाती है। दूल्हा भी बिल्ली के पीछे ऐसे भागता है जैसे मानो बिल्ली उसकी इज्जत लेकर भाग गई हो।

लोटपोट कर देगा वायरल वीडियो

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों को लोटपोट रहा है। हालांकि अधिकतर लोग इस वीडियो को AI द्वारा पैदा किया गया वीडियो बता रहे हैं। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की बिल्कुल भी पुष्टि नहीं करता है। भले यह वीडियो AI द्वारा पैदा किया गया हो, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को हंसाने का काम किया है। साथ ही एक मैसेज दिया है कि भगवान किसी भी रूप में आकर आपको सभी के सामने एक्सपोज कर सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो