Shocking Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों कोबरा और भैंस के बीच के खतरनाक एंकाउंटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने इस डरा देने वाली घटना पर हतप्रभ होते हुए प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स मवेशी के मालिक को लापरवाही बरतने के लिए दोषी ठहरा रहे, जबकि कुछ वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स को खरी-खोटी सुना रहे।
सांप को खाने के लिए खोलती है मुंह
वीडिये जिसे इंस्टाग्राम पर mjunaid8335 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक भैंस पेड़ से बंधी हुई है। हालांकि, उस पेड़ के पास अचानक एक नाग सांप आ जाता है। सांप के खतरे से अंजान मवेशी उसे खाने की कोशिश करने लगती है। वो सांप को खाने के लिए मुंह खोलती है और बार-बार उसे चाटती है। हालांकि, सांप धीरे-धीरे उससे बचते हुए पेड़ के ऊपर चढ़ने लगता है।
वीडियो में एक पल तो ऐसा आता है कि लगता अब तो भैंस सांप को चबा ही लेगी। हालांकि, गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “किसी की जान चाहे चली जाए लेकिन कैमरामैन का वीडियो खराब नहीं होना चाहिए?? इस वजह से ही यह लोग गाली खाते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “इतिहास गवाह है। कैमरामेन ने आज तक किसी बेजुबान की मदद नहीं की।” तीसरे यूजर ने कहा, “हे भगवान जी, गोवंश की रक्षा करना और कैमरा मैन को बुद्धि बख्शना, ताकि वह आगे से, ऐसी गलती ना करे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वीडियो बनाने वाले को शर्म आनी चाहिए। सांप ने कहीं भैंस को काट दिया तो वो मर जाएगी”
गौरतलब है कि बीते दिनों भी सांप और इंसान के खौफनाक एंकाउंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा था। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में शख्स विशाल किंग कोबरा को बेखौफ अपने हाथों से पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा था। वीडियो को माइक होल्स्टन ने शेयर किया था, जो एक वाइल्ड लाइफ लवर हैं और जंगली व विदेशी जानवरों के साथ अपने फियरलेस एंकाउटंर के लिए जाने जाते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…