Funny Instagram Reels: आजकल बच्चे बिना स्क्रीन देखे खाना नहीं खाते। आप में सभी ने कभी-कभी ना किसी बच्चे को तो खाने के वक्त मोबाइल देखने की जिद करते देखा ही होगा। इस बात से उनके अभिभावक काफी परेशान रहते हैं। डॉक्टर भी बच्चों को खाने के वक्त स्क्रीन से दूर रखने की नसीहत देते हैं।
वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग
पर क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि जानवर भी बिना फोन देखे चारा खाने में नखरे कर रहा हो। बिना मोबाइल पर वीडियो देखे वो खाना नहीं खा रहा हो। अगर नहीं तो फिर ये वीडियो आपके लिए है। इंटरनेट पर इनदिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस चारा खाने वक्त मोबाइल फोन पर वीडियो देखने की जिद करती दिख रही है।
इंस्टाग्राम पर dhar_wale_able.01 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स खूंटे से बंधी भैंस को चारा देता है पर वो खाने को राजी नहीं होती है। फिर मालिक उसके चारा वाले बर्तन में मोबाइल फोन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो एक कॉमेडी शो है वो प्ले करके रख देता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि वीडियो चलते ही भैंस चारा खाने लगती है। ठीक वैसे ही जैसे बच्चे मोबाइल देखकर खाना खाते हैं, उसी तरह वो भी चारा खाने लगती है।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को आठ लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने फनी कमेंट की बाढ़ ला दी है। भैंस का फोन के लिए इस तरह नखरे करना देख वे साफ तौर पर हैरान हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – RJD समर्थक रेलवे ट्रैक जाम कर ट्रेन रोकने की कर रहे थे कोशिश, लोको पायलट ने बढ़ा दी स्पीड, Video Viral देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “भाई काजू बादाम नहीं खिला सकते थे।” दूसरे यूजर ने कहा, “कविता नहीं बबिता जी बोलो।” तीसरे यूजर ने कहा, “मोबाइल की लत ने किसी को नहीं छोड़ा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मेरी भी यही आदत है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखे बिना खाना नहीं खाता।”