बहन की शादी में हर भाई की ख्वाहिश होती है कि वह अपनी बहना को अच्छे से अच्छा गिफ्ट दे। या फिर शादी में कुछ तो ऐसा करे जिसे सभी याद रखें। भाई और बहन के बीच का रिश्ता ही ऐसा होता है जो बचपन के झगड़ों के साथ जवानी में जिम्मेदारियों तक जाता है। बहन और भाई के खूबसूरत और प्यारे से रिश्ते का एक इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी में ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दिया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि दुल्हन की आंखों से तो आंसू ही नहीं रूके।
BMW कार देख भावुक हुई बहना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी के दिन एक बिल्कुल नई BMW 2-सीरीज़ सेडान कार गिफ्ट की। इस सरप्राइज गिफ्ट का बहन को पहले बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। शादी वाले दिन यह गाड़ी जब बहन को हैंडओवर की गई तो वह पहले तो खुशी से चिल्ला उठी और उसके बाद भाई के गले लगकर भावुक हो गई। इस पल को देख परिवार के सभी लोग भावुक हो गए यहां तक कि शादी में आए मेहमानों को भी यह मूमेंट दिल को छू गया।
कुछ ऐसे दिया गया BMW का सरप्राइज गिफ्ट
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो दुल्हन के एक छोटे क्लिप से शुरू होता है जिसमें वह कह रही है कि उसके भाई ने इतने सालों में उसे कुछ भी गिफ्ट नहीं किया है। इसके बाद वीडियो के अगले शॉट में उसका भाई कहता है कि आज तक कोई गिफ्ट नहीं दिया, लेकिन आज गिफ्ट देने जा रहा हूं। इसके बाद क्लिक में शादी का शॉट आता है जहां दुल्हन और उसका पति एक फोल्ड होने वाले बॉक्स के सामने खड़े हैं और दुल्हन बॉक्स का रिबन खोलती है। इसके बाद बड़ा सरप्राइज़ सामने आता है। एक BMW 2-सीरीज़ सेडान पूरी तरह से लाल कपड़े से ढकी हुई थी और उसके चारों ओर गुब्बारे थे।
यहां देखें वायरल वीडियो
