उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस वक्त कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह काफी चर्चाओं में है। एक के बाद एक विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्ख़ियों में आये बृजभूषण शरण सिंह ने अब ओवैसी को अपने निशाने पर लिया है। ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने ओवैसी के पूर्वजों को हिंदू बताया और यहां तक कह दिया कि मैं तो सब जानता ही हूं।
क्या बोले भाजपा सांसद?
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि मैं इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि ओवैसी के बाबा के पिता जी का नाम तुलसी राम दास था। इस बात की मैं गारंटी दे सकता हूं कि वो हिंदू थे। अगर आप पढ़ना चाहेंगे तो आपको भी पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि आजम खान के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैं नहीं बोल सकता। हां, रिजवान खान हिंदू थे, मसूद खान भी हिन्दू थे।
केजरीवाल पर कसा था तंज
इससे पहले बृज भूषण शरण सिंह ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि ये सिरफिरे लोग हैं। इनकी बात कोई गंभीरता से नहीं लेता है। इन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है। वो सिर्फ राजनीति करते नजर आ रहे हैं। यहां बृज भूषण शरण सिंह अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर जवाब दे रहे थे जिसमें दिल्ली सीएम ने नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर लगाने की मांग की थी।
कुछ दिन पहले ही सांसद का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बाढ़ से परेशान होकर उन्होंने अपनी ही सरकार और अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी की थी। सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद का वीडियो शेयर कर विरोधियों ने सरकार पर हमला बोला था। हालांकि अब सांसद का कहना है कि सबकुछ ठीक चल रहा है। उस समय जो बोल दिया था, उसे छोड़िये। अब अधिकारी और सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं।
बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह कैसरगंज से सांसद है। एक-दो नहीं बल्कि लगातार 6 बार से लोकसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह का गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में प्रभाव माना जाता है। 1999 के बाद से अब तक लोकसभा चुनाव में बृजभूषण ने एक बार भी हार का सामना नहीं किया है। राजनीति विवाद के चलते उन्होंने बीजेपी को छोड़ दिया था, हालांकि फिर उन्होंने वापसी कर ली थी।