Funny Instagram Reels: शादी में दूल्हा-दुल्हन के डांस करने का बीते कुछ साल से ट्रेंड शुरू हो गया है। हल्दी, मेहंदी, संगीत, वरमाला, रिसेप्शन… मौका चाहे जो भी आजकल दूल्हा-दुल्हन डांस करने का मौका नहीं छोड़ते। चाहे अच्छा करें या बुरा पर डांस जरूर करते हैं। इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो जो यूजर्स पसंद भी खूब करते हैं।
वीडियो देख यूजर्स की हंसी छूट गई
इनदिनों भी शादी से पहले की जाने वाली हल्दी की रस्म में दुल्हन द्वारा किए गए डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दुल्हन ने डांस करने के लिए भावुक सॉन्ग का चयन किया है। हालांकि, वो जिस तरह से डांस कर रही और जैसे उसके चेहरे के एक्सप्रेशन हैं, वो देख यूजर्स की हंसी छूट गई है।
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर _itz_dec_001 नाम के यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक युवती जिसकी शादी होने वाली है वो अपने हल्दी के फंक्शन के दौरान डांस कर रही है। बॉलीवुड क्लासिक ‘ये गलियां, ये चौबारा’ गाने पर डांस करते वक्त वो रो रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया दुल्हन के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। हालांकि, उसे देख यूजर्स भावुक होने के बदले हंस पड़े हैं। दुल्हनियां के अंदाज ने इंटरनेट की जनता को लोटपोट कर दिया है। कमेंट सेक्शन को उन्होंने मजेदार कमेंट से भर दिया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “कितना भी दुख हो पर डांस नहीं रुकना चाहिए। हद स्थिति है।” दूसरे यूजर ने कहा, “अब ये क्या नया ड्रामा है, हसूं या रोऊं… समझ ही नहीं आ रहा।” तीसरे यूजर ने कहा, “कुछ भी हो लेकिन नौटंकी कम नहीं होनी चाहिए, बरकरार रहनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई डांस नहीं रुकना चाहिए, फ़र्क नहीं पड़ता आंसू आ रहे हैं या चक्कर।”