देश में लगातार बढ़ रहे तलाक के मामले और पार्टनर की हत्या वाली घटनाओं ने शादी जैसी परंपरा पर पहले ही सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग शादी करने से डरने लगे हैं और इस बीच यूपी के देवरिया से ऐसी घटना सामने आई है जिसके बाद तो कई लोगों का शादी से भरोसा ही उठ जाएगा। दरअसल, यहां एक दुल्हन ने 24 घंटे के अंदर ही शादी तोड़ दी। दुल्हन जैसे ही ससुराल पहुंची तो उसके 20 मिनट के अंदर ही उसने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और फिर लोगों के लाख समझाने के बाद भी कोई दुल्हन का मन नहीं बदल पाया। आखिरकार शादी को 24 घंटे के अंदर ही खत्म कर दिया गया।

मुंह दिखाई की रस्म बीच में ही छोड़ी

चौंकाने वाला यह मामला देवरिया के भलुआनी का है। यहां के रहने वाले विशाल की शादी सलेमपुर की रहने वाली पूजा से 25 नवंबर को हुई थी। द्वार पूजा और जयमाला समेत पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ बड़े धूमधाम और पारंपरिक तरीके से इस शादी को संपन्न किया गया था। शादी में अच्छा लेनदेन भी हुआ था। पूजा अगले दिन ससुराल पहुंची और वहां मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। तभी पूजा अचानक उस रस्म को छोड़कर वहां से उठ गई और पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। ससुराल में सिर्फ 20 मिनट रहने के बाद पूजा ने यह कहते हुए पति के साथ रहने से इनकार कर दिया कि उसके साथ वहां बुरा बर्ताव हुआ है।

कौन है सोशल मीडिया पर Viral हो रहा कपल, शादी की फोटो देख लोग कर रहे उल्टे-सीधे कमेंट, लव स्टोरी जानकर रह जाएंगे हैरान

5 घंटे की पंचायत भी नहीं बचा पाई शादी

पूजा को पहले तो ससुराल वालों ने खूब समझाया, लेकिन जब पूजा नहीं मानी तो उसके मायके वालों को फोन करके बुलाया गया। फिर मायके वालों ने भी समझाया, लेकिन पूजा शादी तोड़ने पर अड़ी रहे। इसके बाद 5 घंटे की पंचायत भी चली और आखिर में विशाल और पूजा ने सहमति से शादी को खत्म किया।

पुलिस में नहीं पहुंचा मैटर

शादी के दौरान लेन-देन किए गए सामान और तोहफे दोनों तरफ से लौटा दिए गए, और दुल्हन अपने परिवार के साथ चली गई। मामला कुछ देर के लिए डायल 112 तक पहुंचा, लेकिन कोई फॉर्मल शिकायत दर्ज नहीं की गई। भलुअनी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज प्रदीप पांडे ने कन्फर्म किया कि मामला उनके नोटिस में आया था, लेकिन यह फॉर्मल पुलिस केस तक नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा, “पंचायत में ही दोनों पक्ष आपसी सहमति से अलग हो गए।”

ऐसा प्यार कहां! प्रेमी के अंतिम संस्कार से पहले रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर, लगाई हल्दी-कुमकुम, फफक पड़े सारे लोग