ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर अब वापस NDA में शामिल हो गये हैं। इसके बाद ओपी राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव पर जमकर हमले कर रहे हैं और NDA की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं लेकिन अब कभी ओमप्रकाश राजभर की सहयोगी रही पार्टी के नेताओं ने अजीब तरीके से विरोध किया है।

सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का गठबंधन ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ हुआ था। अब ओमप्रकाश राजभर NDA में शामिल हो गये हैं इसलिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के नेताओं ओपी राजभर का विरोध किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजभर ने ओपी राजभर की फोटो पर माला चढ़ा कर कहा कि वो अब हम लोगों के बीच में नहीं रहे।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बृजेश राजभर, ओपी राजभर की फोटो के सामने खड़े हैं और माला पहनाकर कह रहे हैं कि अब सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि अब ओपी राजभर का विरोध करें क्योंकि वह अब सौदेबाजी करने लगे हैं। बता दें कि ब्रजेश राजभर, ओपी राजभर के NDA में शामिल से काफी नाराज हो गए थे।

बृजेश राजभर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ओपी राजभर के NDA में शामिल होने का विरोध किया और उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर कहा कि राजभर समाज के लिए तमाम दावे करने वाले, योगी को मंदिर में भेजने वाले हमारे ओपी राजभर की आत्मा मर चुकी है, वह अब सौदेबाजी कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि ओपी राजभर ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का साथ छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था लेकिन चुनाव के नतीजे अनुकूल नहीं आये तो ओपी राजभर ने इसका ठीकरा अखिलेश यादव पर फोड़ दिया। इसके बाद से अखिलेश और ओपी राजभर के बीच सियासी वार-पलटवार होते रहे। अब ओपी राजभर NDA में शामिल हो गये हैं।