‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) की एंट्री अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। इस बीच एक रिपोर्टर ने उनसे राहुल गांधी की टी- शर्ट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच करा रहे हैं कि उन्हें ठंड क्यों नहीं लग रही। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) चुटकी लेते नजर आ रहे।
राहुल गांधी की टी- शर्ट पर योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने किया कटाक्ष
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने सवाल किया, “इतनी भीषण ठंड में 50 साल का एक व्यक्ति टी-शर्ट में यात्रा कर रहा है और आप तो कोट पहन कर बैठे हुए हैं?” इसके जवाब में चुटकी लेते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि इस विषय पर न्यूज़ पेपरों में बड़ी-बड़ी खबरें आ रही है और इस पर रिसर्च भी की जा रही है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि 3 से 4 डिग्री के बीच कोई व्यक्ति टी- शर्ट पहन कर घूम रहा है तो पता लगाना जरूरी हो जाता है कि किसी को प्रतिरोधक क्षमता कहां से मिल रही है। स्वास्थ मंत्री ने कहा, “हमने अपने स्वास्थ्य विभाग के माहिर लोगों से सवाल किया है कि कौन सा ऐसा जीवाणु हैं, जिसके शरीर में उपस्थित होने से ठंड नहीं लगती है। वह सभी इस विषय पर शोध कर रहे हैं, इसकी रिपोर्ट जैसे ही सामने आएगी। हम आप लोगों के सामने रख देंगे।”
सपा नेता आईपी सिंह ने कसा तंज
बृजेश पाठक के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता आरपी सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा कि खास विशेषज्ञों द्वारा यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि कांग्रेस होते हुए, घोर बसपाई रहते हुए। मूल संघी ईमानदार डॉ दिनेश शर्मा जी को निपटा कर, अचानक बीजेपी में असिस्टेंट मुख्यमंत्री तक कैसे पहुंच गए? कौन सा विज्ञान, कौन सा जुगाड़ यहां पहुंचा पाए?
लोगों की प्रतिक्रियाएं
योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए।@AmarKrSaxena5 नाम के एक यूजर ने लिखा,”माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी, यदि राहुल गांधी से अपना ध्यान हटा कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान केन्द्रित करे तो जनता का भला होगा। सिर्फ जैकट देने से इलाज नही मिलता.. सबने पढ़ा है समाचारो में।” @SahuParsram1 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुये पूछा- एक टी शर्ट शोध का विषय बन गई। इस प्यार को क्या नाम दें? @KrantiTiwari1 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया-कहां से आते हैं इतने बड़े विद्वान और कौन इनको मंत्री बना देता है?