भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi T-Shirt) सिर्फ टीशर्ट में नजर आये। इसके बाद दिल्ली की कड़ाके की ठण्ड में भी राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट में ही कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। 31 दिसंबर को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी राहुल गांधी सिर्फ टीशर्ट में नजर आये तो मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें ठंड से डर नहीं लगता इसलिए वह सिर्फ टीशर्ट पहने हुए हैं। इस पर सोशल मीडिया पर लोग उनकी पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें वह जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं।
T-Shirt पहनने परे क्या बोले राहुल गांधी?
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Congress) मजाकिया अंदाज में यह भी कहते नजर आये कि गर्मी बहुत है भैया, AC चलवाओ। राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से पूछा कि आप लोगों ने स्वेटर क्यों पहन रखा है? इसका कारण यह है कि आप सर्दी से डरते हैं। मैं सर्दी से नहीं डरता हूं। उन्होंने कहा कि मैं सच कह रहा हूं कि मुझे ठंड नहीं लग रही है लेकिन जैसे ही मुझे ठंड लगेगी मैं स्वेटर पहन लूंगा। राहुल गांधी के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @harenderbah यूजर ने लिखा कि क्या बाकी की कांग्रेस पार्टी सर्दी से डरती है? इसका क्या जबाब है राहुल जी? एक यूजर ने लिखा कि ये सर्फ मोदी से डरते हैं। राम को कल्पनिक बताने वाले आज भगवान राम की पूजा करने लगे हैं। @akhilvarshney45 यूजर ने राहुल गांधी की जैकेट वाली तस्वीर शेयर कर लिखा कि गर्मी में जैकेट पहनना पसंद करते हैं।
@mssirsa यूजर ने लिखा कि सारी दुनिया सर्दी से डर के स्वेटर पहनती है, ये ज्ञान सिर्फ़ राहुल गांधी जी ही बांट सकते हैं। @voiceof_punjab यूजर ने लिखा कि 2024 तक राहुल गांधी कहेंगे कि जनता बीजेपी को इसलिए वोट कर रही है क्योंकि कांग्रेस से डरती है। @ErCPThakur1 यूजर ने लिखा कि ये ज्ञान राहुल जी को देश के सारे गरीबों में बांट देना चाहिए, कम से कम उनका ऊनी वस्त्र ख़रीदने का पैसा तो बचेगा। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जब हकीकत दिखाने की कोशिश करते हैं तो विरोधी बड़े परेशान हो जाते हैं।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) ने कहा कि मेरे ऊपर आक्रमण करने वाले, बीजेपी आरएसएस (BJP/RSS) के मित्रों को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं। जितना वो आक्रमण करते हैं उतना ही हमें खुद को सुधारने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि और जोरदार हमले करें, मै उन्हें ही अपना गुरु मानता हूं क्योंकि वो मेरी गलतियों को सामने लेकर आते हैं और मुझे भी सीख मिलती है।