भारत में पुलिस किसी भी राज्य की हो आम नागरिकों के मुंह से पुलिसकर्मियों के लिए कुछ अच्छा सुनने को कम ही मिलता है, लेकिन यह पुलिसकर्मियों के साथ नाइंसाफी है क्योंकि पुलिस विभाग में बुरे लोग हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी जनता की सुरक्षा को हमेशा अपना प्राथमिकता रखते हैं। ऐसे ही एक अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह अफसर यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने बम की सूचना के बाद संदिग्ध बैग को अपने डंडे से बाहर कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं और इन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।

संदिग्ध बैग को किया ट्रेन से बाहर

वायरल वीडियो यूपी के मऊ रेलवे स्टेशन का है जहां गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस में बम की सूचना के बाद अफरा-तफरी मच गई। एक कोच में संदिग्ध बैग देखकर वहां दहशत का माहौल बन गया, लेकिन ऐसे में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल सिंह हिम्मत दिखाते हुए उस बैग को झाड़ू से ही बाहर खींच लाए। अनिल सिंह की हिम्मत देख लोग हैरान रह गए। जिस वक्त अनिल सिंह ने यह काम किया उस समय यह कंफर्म नहीं हुआ था कि बम की सूचना सही है या गलत अर्थात संदिग्ध बैग में बम भी हो सकता था, लेकिन इसकी परवाह न करते हुए अनिल सिंह ने बैग को बाहर कर दिया।

दरवाजे पर भीख मांगने आई बुजुर्ग महिला को ‘बेइज्जत’ कर भगाया, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

बॉम्ब स्क्वॉड का नहीं किया इंतजार

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंस्पेक्टर साहब लोगों को चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि दूर हटिए, हटिए यहां से। अनिल सिंह जिस वक्त बैग को बाहर कर रहे थे तब तक मौके पर बॉम्ब स्क्वॉड की टीम नहीं पहुंची थी। हालांकि बम स्क्वायड टीम ने बैग की तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला। अनिल सिंह ने बाद में मीडिया को बताया कि हमारे लिए डर मायने नहीं रखता। लोगों की जिंदगी खतरे में थी। कोई अनहोनी होती तो पुलिस पर उंगली उठती। रिस्क नहीं ले सकते थे।

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो पर लोग इस पुलिसकर्मी को सैल्यूट कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी की इस हिम्मत को लापरवाही बताया है। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह प्रोटोकॉल के खिलाफ था। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि इसे बहादुरी नहीं बेवकूफी कहेंगे जान इंस्पेक्टर की हो या आम नागरिक की दोनों ही हर सूरत कीमती है।

यहां देखें वायरल वीडियो