दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को जमानत मिलने के बाद बीजेपी ने उन्हें दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में सम्मानित किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आरोपियों को सम्मानित किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने इस पर कहा कि गुंडाराज। कांग्रेस नेता शेष नारायण ओझा ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया, ‘नया भारत.. नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम इंडिया प्रोजेक्ट।’ पूर्व सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि गुंडई, अराजकता का इतना शानदार स्वागत.. मुबारक हो, नया भारत। पुनीत शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि प्रधानमंत्री बेरोजगार योजना।

आम आदमी पार्टी के नेता वैभव महेश्वरी ने BJP पर निशाना साधते हुए लिखा कि यह वो गुंडे हैं जिनको किसी के घर जाकर आ रहा जाता और गुंडागर्दी करने के लिए सम्मानित किया गया है, बाकायदा भाजपा के नेताओं द्वारा। इन गुंडों के बहुत पीछे वाली लाइन में खड़े हैं। शुभम श्रीवास्तव नाम के एक टि्वटर यूजर ने कमेंट किया कि यह है बीजेपी की असलियत.. बीजेपी में शामिल होने के लिए एक ही क्राइटेरिया है कि गुंडागर्दी में पीएचडी होनी चाहिए।

अहाना पाठक ने लिखा, ‘ अगर इसी तरह का कोई कृत्य प्रधानमंत्री आवास के बाहर किया गया होता तो अभी तक ना जाने कितने आंसू बहाने वाले आ जाते।’ रीना गुप्ता ने कमेंट किया की गुंडागर्दी करने वालों को सम्मानित करना यही है भाजपा का मॉडल। नौकरी तो दिलवा नहीं सकते, पकोड़ा तलने के साथ गुंडागर्दी नया रोजगार है। कुलदीप कादयान ने लिखा – ये बीजेपी है, यहां गुंडागर्दी करने वालों को इनाम दिया जाता है।

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया था यह आरोप : दिल्ली सीएम द्वारा ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए गए एक बयान के बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की थी। जिस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 30 मार्च को आरोप लगाया था कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ कर रहे थे लेकिन पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक ले आई थी।