अरविंद केजरीवाल 20 सितंबर को गुजरात के दौरे पर थे, जहां उनके एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। भाजपा ने इसका वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा तो आप नेताओं ने भी इस पर पलटवार किया है। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के सामने मोदी के समर्थन में नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं!
आदेश गुप्ता को आप नेता ने ऐसे दिया जवाब
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने वीडियो शेयर कर लिया किया, “गुजरात के वडोदरा की जनता ने मोदी मोदी के नारे के साथ अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया है।” इस पर आप विधायक नरेश बालियान ने जवाब देते हुए लिखा कि गुजरात में रोजगार की बहुत जरूरत है। युवा एयरपोर्ट पर खड़े खड़े ‘मोदी-मोदी से हमें बचाओ’ चिल्ला रहे हैं। अगर रोजगार होता तो ये लोग आज एयरपोर्ट पर दिन भर इंतज़ार नहीं कर रहे होते। गुजरात में इस बार बदलाव आयेगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अमित मिश्रा नाम के यूजर ने आदेश गुप्ता के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि केजरीवाल से अगर डर नहीं तो फिर उसका विरोध क्यों? गुजरात में भाजपा के पैर तले से जमीन खिसक रही है, यह उसी का डर है। अभिनव नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली में सरकारी नौकरी की बहार आई हुई है क्या? जिनके पास नौकरी है वो भी चिल्ला रहे हैं और जिनके पास नौकरी नहीं वो भी चिल्ला रहे हैं क्योंकि नौकरी वालों को सैलरी तक नहीं मिल पा रही है!
सतीश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बालियान जी इस हिसाब से तो केजरीवाल जी के पास तो कोई काम ही नहीं है इसीलिए वो इधर-उधर घूम रहे हैं। राम कृष्णन नाम के यूजर ने लिखा कि सबकुछ मुफ्त मे मिलेगा तो रोजगार की जरूरत क्या है? गुजरात में तो लोग केजरीवाल के आने की खुशी में रोजगार बंद कर रहे हैं क्योंकि केजरीवाल आएंगे तो सबकुछ मुफ्त मिलेगा और साथ में बेरोजगारी भत्ता भी। एक यूजर ने लिखा कि मतलब केजरीवाल की सभा में जो भी लोग आते हैं उनके पास भी कोई काम नहीं है, वो भी बेरोजगार हैं?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल गुजरात में जमकर प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल, भाजपा की जगह आप को इस बार मौका देने की बात कर रहे हैं। दिल्ली मॉडल के आधार पर गुजरात को विकसित करने का दावा कर रहे हैं लेकिन भाजपा नेता लगातार केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को फेल और भ्रष्ट बता रहे हैं!