गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच चुनावी जंग शुरू हो गई है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने एक कथित घोटाले के आरोप में पूछताछ की है। इन्हीं तमाम विषयों को लेकर बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कार्टून वीडियो शेयर किया। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बीजेपी ने शेयर किया वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कार्टून वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल और समाजसेवी अन्ना हजारे के बीच बातचीत करते हुए दिखाया गया है। जिसमें वह दोनों जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर बात कर रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी चर्चा कर रहे हैं।

केजरीवाल पर बीजेपी ने ली चुटकी

बीजेपी द्वारा शेयर किए गए इस कार्टून वीडियो के साथ कमेंट किया गया, ‘वाह – वाह… केजरी – बवाल जी। वाह।’ इस वीडियो पर कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर चुटकी ली है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक कार्टून वीडियो शेयर किया था। जिस पर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया था।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

अरविंद त्रिपाठी नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि, ‘क्या मोदी और शाह की छवि एकदम साफ सुथरी है? बीजेपी के विधायक और मंत्री एक भी रुपए की हेराफेरी नहीं करते हैं? ऐसे सवालों का भारतीय जनता पार्टी जवाब क्यों नहीं देती है।’ अनुराग अग्रवाल नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – भ्रष्टाचार के आरोप में जिनके मंत्री और कई विधायक जेल में हों। वह लोग कट्टर ईमानदारी की बात कर रहे हैं। बहुत सही कार्टून बनाया गया है।

प्रबल पटेल नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि तुम लोग कौन सा अच्छा काम कर रहे हो। केजरीवाल की सरकार ने तो दिल्ली स्कूलों को बेहतर बनाया है और आप लोगों ने तो केवल बच्चों का भविष्य चौपट किया है। बलवीर नाम की एक यूजर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा – भारत की जनता भूखमरी से परेशान है और ये लोग भारत के नेताओं का कार्टून बनाने में लगे हुए हैं। अरे कुछ तो शर्म करिए।