BJP vs Congress: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रुपये-डॉलर की मजबूती पर दिए बयान पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है। उन्होंने एक टीवी डिबेट शो में कहा, “वित्त मंत्री ने गजब का बयान दिया है। सीतारमण ने कहा है कि रुपया गिरा नहीं है, डॉलर मजबूत हो गया है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि निर्मला जी को अपना नाम निर्मला न्यूटन रख देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि निर्मला जी को आगे से कहना चाहिए कि पेड़ से सेब जमीन पर नहीं गिरा था, बल्कि जमीन ही ऊपर आ गई थी। सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा, “जिस तरह से विश्वगुरु बोलते हैं कि क्लाइमेट चेंज से सर्दी नहीं बढ़ रही है बल्कि लोग बुजुर्ग हो रहे हैं। हो सकता है कल यह भी कह दें कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा था, लोगों ने सांसे लेना बंद कर दिया था।”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा भारत जोड़ो यात्रा से इस तरह डर गई है कि वो अब ट्रोल पार्टी बन गई है और बात-बात पर ट्रोल करती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के अंदर इतनी बौखलाहट ऐसी है क्योंकि इन्हें रोज़ भारत जोड़ो यात्रा पर बात करनी है? सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश का कार्टून बनाना तो कोई मोदी जी से सीखे।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री जी अमेरिका के दौरे पर कहा कि रुपया गिरा नहीं है, डॉलर मजबूत हुआ है। इस बयान के बाद उन्हें अपना नाम निर्मला न्यूटन रख लेना चाहिए।
राहुल गांधी पर संबित पात्रा ने साधा निशाना:
सुप्रिया श्रीनेत के इन तीखे जवाबों पर शो में शामिल भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के हिसाब से अगर देश में बहुत खराब परिस्थिति है तो फिर राहुल गांधी को यूपी में अमेठी छोड़कर क्यों जाना पड़ा।” पात्रा ने कहा, “कांग्रेस अब भारत जोड़ो यात्रा लेकर आई है, लेकिन यह मिसाइल(राहुल गांधी) लॉन्च होने वाली नहीं है।” पात्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रवक्ता को यह बोलकर खुशी होती है कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा डर गई है तो यही सही, वो खुश रहें।