महाराष्ट्र में अजान और हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विषय पर समाचार चैनलों पर भी लगातार डिबेट हो रही है। इसी मुद्दे पर हो रही एक चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना पर हमला बोलते हुए कहा कि अब शिवसेना ‘सुलेमान सेना’ हो गई है। इस पर शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने पलटवार किया।
दरअसल, यह टीवी डिबेट न्यूज़ 24 चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्र की बात’ में हो रही थी। अजान होने की टाइमिंग पर बात करते हुए पूनावाला ने शिवसेना प्रवक्ता से पूछा, ‘ आपको फजल का समय पता है?’ आगे उन्होंने स्वयं उत्तर देते हुए कहा कि 4 बजकर 51 मिनट पर होती है। इस पर एंकर ने पूनावाला से सवाल किया कि यह शिवसेना वालों को कैसे पता होगा क्योंकि वह तो हिंदुत्व की राजनीति करते हैं?
इस सवाल के जवाब में शहजाद पूनावाला ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आजकल शिवसेना कम ‘सुलेमान सेना’ ज्यादा है क्योंकि इन पर सोनिया गांधी का प्रभाव है।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी को भी लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं है। इस प्रकार से महाराष्ट्र के 135 मस्जिदों में सुबह अजान कैसे सुनाई देती है?
उत्तर प्रदेश में मंदिर और मस्जिद से हटाए गए लाउडस्पीकर का जिक्र कर शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप महाराष्ट्र में योगी मॉडल अपना लीजिए। आपके यहां ‘ढोंगी मॉडल’ है लेकिन योगी मॉडल नहीं है। उन्होंने शिवसेना पर तीखा प्रहार कर कहा कि महाराष्ट्र की सड़कों पर नमाज पढ़ी जा सकती है लेकिन सड़कों पर हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा जा सकता।
शिवसेना प्रवक्ता ने दिया ऐसा जवाब : शीतल म्हात्रे ने शहजाद पूनावाला पर पलटवार कर कहा कि यह वही लोग थे, जो राष्ट्रवादी के साथ शपथ विधि करने के लिए सुबह 4 बजे ही जुटे हुए थे। तब तो इन्हें यह सब याद नहीं आया। अब इन्हें यह सब याद आ रहा है।