राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कश्मीर में पहुंच चुकी है। श्रीनगर में यह यात्रा समाप्त हो जाएगी। इसी बीच पूर्व कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने वीडियो जारी कर भारत जोड़ो यात्रा पर हमला करते हुए इसे एक महंगा PR इवेंट बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद हिंसा फैलाना है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग जयवीर शेरगिल के इस बयान पर अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं।

BJP प्रवक्ता ने जयवीर शेरगिल ने कसा तंज

जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill, BJP) ने कहा कि अनिल एंटनी का इस्तीफा इस बात को साबित करता है कि जिसमें स्वाभिमान है, जो भारत की बात करता है और भारत की अखंडता की बात करता है वो कांग्रेस पार्टी में अब नहीं रह सकता है। एक तरफ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ चमचो का दरबार कांग्रेस पर ही ताला लगाने के लिए उतारू है। उन्होंने कहा कि सत्य ये है कि वही व्यक्ति कांग्रेस में रह सकता है जो पाकिस्तान, चीन और हिंदुस्तान की तस्वीर खराब करने वाली न्यूज एजंसियों के हित में बात करता है।

जयवीर शेरगिल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से कांग्रेस टूट रही है, यह एक महंगा पर इवेंट है। जिससे राहुल गांधी व्यस्त हैं और इसका लक्ष्य है कि देश में हिंसा फैले। देश की छवि खराब हो और पाक और चीन की जयजयकार हो। सोशल मीडिया पर जयवीर शेरगिल का यह वीडियो वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

@chandanjnu यूजर ने लिखा कि चीन को भारतीय जमीनें कब्जाने दे रहे हैं और जब कांग्रेस सवाल करती है, मोदी को निडर होकर चीन से बहादुरी से बात करने के लिए कहती है तो ये लोग कांग्रेस पर हमले करते हैं, झूठ बोलते हैं। @rbsingh135 यूजर ने लिखा कि अनुशासित और खूबसूरत यात्रा देख कर ये बेचैन हो गए हैं, ऊपर से यात्रा के खिलाफ बोलने का दबाव भी आया होगा। @Poni07Jat यूजर ने लिखा कि इस हिसाब तो गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए, जब इतना बड़ा महंगा हिंसा का इवेंट चल रहा है देश की पुलिस, RAW, IB क्या कर रही हैं?

@Armaankuldeep यूजर ने लिखा कि हमें आप पर विश्वास नहीं है, पहले आप मोदी जी को गलत कहते थे और अब राहुल जी को गलत बोल रहे हो… कौन सा सही माना जाए.। @AkashVeerGupta यूजर ने लिखा कि बीजेपी वालों को कांग्रेस की आलोचना करने के लिए भी कांग्रेसियों की ही जरूरत पड़ती है। इनकी पार्टी में कोई आलोचना करने लायक भी नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि राजनीति भी कहां से कहां तक पहुंचा देती है, कभी राहुल गांधी का भजन गाते थे और अब राहुल गांधी को ही हिंसा फैलाने वाला बोल रहे हैं।