जयपुर रैली में राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादियों के बखान के बाद नई बहस शुरू हो गई है। बीजेपी का मानना है कि महंगाई की रैली में हिंदू को गाली देने का क्या औचित्य था तो कांग्रेस ने पलटवार कर भगवा दल को शैतान पार्टी बता दिया।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में महंगाई सबसे ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस की रैली में महंगाई पर हमला करने के बजाए हिंदुओं को गाली देने का काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि हिंदू और हिंदुत्ववादियों में कोई फर्क नहीं होता। जैसे भारत और भारतीय और रोम और रोमन एक होता है।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय अरोड़ा ने कहा कि मत भड़काओ देश में नफरत के शोले, जलने की लिए पेट की आग ही बहुत है। पूनावाला ने उनके शेर पर तंज कसा तो अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी के पास केवल हिंदू मुस्लिम को बांटने की राजनीति है। उनका कहना था कि अगर मैं राम का नाम लेता हूं तो आप भड़काते हो। उनका कहना था कि ये काम शैतान का होता है।
#Rashtravad: "हिंदुओं को दो गाली…वोट बैंक की मिलेगी ताली"
देखिये, #BJP प्रवक्ता @Shehzad_Ind ने ऐसा क्यों कहा और उसपर #Congress नेता अजय अरोड़ा की प्रतिक्रिया#Hindutva @Anant_Tyagii pic.twitter.com/RDMJh5CVmG
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 12, 2021
#Rashtravad: #Jaipur में #MehangaiHataoRally में #RahulGandhi ने हिंदू-हिंदुत्व पर जो कहा लोगों ने कितना समझा?
देखिये, #BJP प्रवक्ता @Shehzad_Ind ने क्या दी प्रतिक्रिया#Hindutva @Anant_Tyagii pic.twitter.com/qFYZHxb3pa
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) December 12, 2021
रैली स्थल के बाहर जयपुर में लोगों से जब हिंदू और हिंदुत्व पर लोगों से राय ली गई तो उन्होंने मिले जुले जवाब दिए। कांग्रेस नेता का कहना था कि लोगों के भाव से साफ था कि वो राहुल की बात से इत्तेफाक रखते हैं। बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए उनका कहना था कि इनके पास कुछ नहीं है।
उधर, सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह से राय रखी। एक का कहना था कि शायद आज तक हमारे हिंदुत्व की परिभाषा किसी भी भाजपा वाले ने नहीं बताई। बस हिंदुत्व हिंदुत्व की बातें और हिन्दुओं पर भाजपा के एकाधिकार बातें होती है। इसलिए पता लगाना मुश्किल है की कौन सही और कौन गलत। एक ने कहा- हिन्दुओं को कोई गली नहीं दे रहा है। सवाल हिंदुत्व का हो रहा है। दुष्प्रचार मत करें आप लोग।
गौरतलब है कि राहुल ने जयपुर की रैली में कहा कि भारत हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं। राहुल ने कहा कि मैं हिंदुत्ववादी नहीं बल्कि हिंदू हूं। आज देश को महंगाई और दर्द जैसी चीजें हिंदुत्ववादियों ने दी हैं। इन्हें हर हालत में सत्ता चाहिए। अपने वजूद को बचाने के लिए ही ये लोगों को बरगला कर हिंदुत्ववाद का झांसा देने में लगे हैं। इन्हें पता है कि अगर लोगों को बरगलाया नहीं तो सत्ता नहीं मिलने वाली है।
