कांग्रेस पार्टी के अंदर इन दिनों सचिन पायलट को लेकर काफी उथल पुथल मची हुई है। पार्टी ने पायलट को राजस्थान प्रदेश इकाई अध्यक्ष और डिप्टी सीएम पद से हटा दिया है। पायलट समर्थित विधायकों की योग्यता भी समाप्त कर दी गई है। इसे लेकर पायलट कोर्ट पहुंच गए। कांग्रेस के अंदर की इस कलह को विपक्षी दल अवसर में तब्दील करते हुए पार्टी औऱ उसके नेतृत्व पपर निशाना साध रहे हैं। कुल मिलाकर इस मुद्दे पर राजनीति चरम पे है।

इसी मुद्दे को लेकर हिंदी न्यूज चैनल न्यूज 18 पर एक लाइव डिबेट शो किया गया। इस शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर भी मौजूद रहे। शो में एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। शो में एक मौका ऐसा भी आया जब बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा बुरी तरह से भड़क गए।

दरअसल संबित पात्रा को आपत्ति थी कि बीजेपी औऱ आरएसएस को अंग्रेजों का एजेंट उनके तलवे चाटने वाला क्यों कहा जाता है। इसी पर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए पात्रा ने कहा- मैं बताता हूं अंग्रेज कौन है। अंग्रेज कांग्रेस की पिछले 19 सालों से जो अध्यक्ष हैं। उनका नाम एंटोनियो माइनो है। उनके पिता का नाम स्टीफनो माइने था। वह मुसोलिनी के लिए काम करते थे। उन्होंने मुसोलिनी के लिए नरसंहार किया था। संजय निरुपम ने इस बारे में आर्टिकल भी लिखा है।

इसके आगे संबित अपने चेहरे पर उंगलियां फेरते हुए कहने लगे कि ये बोलेंगे हमें अंग्रेज। मेरे स्किन का कलर देखिए क्या मैं अंग्रेज दिखता हूं। सोनिया गांधी अंग्रेज हैं। वह कैसी हिंदी बोलती हैं। अंग्रेज हम हैं कि वो हैं। संबित ने आगे कहा कि आद के बाद बीजेपी या संघ को किसी ने अंग्रेज या अंग्रेजों का एजेंट कहा तो हम एंटोनिया माइनो के ऐसे कच्चे चिट्ठे खोलेंगे कि फिर 200 थानों में एफआईआर करते रहना।

कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह पर भड़कते हुए संबित ने ये भी कह दिया कि अब अगर एक बार भी हमें अंग्रेजों का एजेंट कहा तो इतनी बार एंटोनियो माइनो कहूंगा कि हर थाने में जाकर एफआईआर कराते रहना। संबित ने डिबेट के इस अंश का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। देखें वह वीडियो: