बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है। जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच देरी से करवाने के बारे में चिंता जताते हुए लिखा है कि इसकी वजह से बीजेपी की छवि खराब हो रही है। इस पत्र में उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी चिदंबरम, रॉबर्ट वाड्रा और अन्य लोगों से जुड़े कई मामलों में अभियोजन में देरी से बीजेपी की छवि खराब होने की बात कही है।
उन्होंने दो पन्ने की चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी है जो अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल से शेयर की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामलों में अभियोजन में एक असाधारण और व्याख्या करने में देरी हो रही है, जो यूपीए की सरकार के समय हुआ था।
उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘ 2जी घोटाले की अपील दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है या फिर जमानत पर चल रहे लोगों के खिलाफ पड़े हुए मुकदमे हो। एयरसेल मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में पी चिदंबरम और उनके पुत्र का मामला हो या नेशनल हेराल्ड केस में अनियमितता के मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो जमानत पर बाहर हैं। बीजेपी सांसद में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ दर्ज काले धन के मामले में कुछ भी आगे नहीं किया गया है।
स्वामी ने कहा है कि इन सब वजहों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है क्योंकि 2014 के चुनावी अभियान के दौरान राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर हुए चुनाव में भ्रष्टाचार से लड़ना हमारे मुख्य मुद्दे में शामिल था। सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक टि्वटर यूजर ने लिखा है कि हाई प्रोफाइल भ्रष्टाचार की लिस्ट में राफेल है क्या?
विकास सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि सर आपकी बात सरकार में कोई नहीं सुनता है, लेकिन जनता आपकी बात सुन रही है और समझ भी रही है। मौके का इंतजार है बस कोई आतंकी हमला बीच में न हो। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार से अपना फोकस हटा लिया है। यह केवल जाति के आधार पर राजनीति करने में लगी हुई है।
