सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बेटे और सांसद नीरज शेखर की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो बुधवार 9 अगस्त की है, वह संसद भवन परिसर में अन्य सांसदों के साथ खड़े हैं और Quit India Movement की वर्षगांठ पर विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं।

नीरज शेखर को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल

विपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान नीरज शेखर के साथ उनके अन्य कई साथी सांसद भी मौजूद थे लेकिन पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर के हाथ में परिवारवाद के खिलाफ की तख्ती थी। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि उनके पिता प्रधानमंत्री थे और वह खुद सांसद है तो वह परिवारवाद पर क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं?

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

सर्वेश मिश्रा ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र भाजपा सांसद नीरज शेखर भी परिवारवाद के खिलाफ तख्ती लेकर खड़े हैं। यही भाजपा है। अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय। निशब्द। या तो जनता ने आंखें मूंद ली हैं या फिर जनता 2024 में अपना त्रिनेत्र खोलेगी” रत्नेश सिंह ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी अब परिवारवाद को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।”

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये वाला पोस्टर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के पुत्र नीरज शेखर जी को तो नहीं पकड़ाना था शाह जी, इतनी बेइज्जती भी नहीं करनी चाहिए।” सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के सांसद पुत्र नीरज शेखर ने परिवारवाद के खिलाफ तख्ती उठाई। बोले परिवारवाद Quit India। बाकी सोनेलाल पटेल की बेटी अनुप्रिया है माधवराव सिंधिया जी का बेटा ज्योतिरादित्य और रिजिजू जी का बेटा किरण है सब परिवार वाले है।”

नीरज शेखर ने पिता चन्द्रशेखर के निधन के बाद 2007 में बलिया सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ था। इस उपचुनाव में उन्हें जीत मिली थी। 2009 लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत मिली। 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था लेकिन 2019 में उन्होंने इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हुए और फिर उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया था।