गुजरात चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे थे, जहां उनके रिक्शाचालक के घर, खाना खाने के लिए रिक्शा में बैठकर जाने को लेकर पुलिस वालों से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसको मुद्दा बनाने की कोशिश की गई थी। इसी बीच अब दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी रिक्शावालों से मिलने पहुँच गए।

मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

मनोज तिवारी ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सूरत के एक रिक्शा स्टैंड पर रिक्शा चालकों से मुलाकात कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर मनोज ट्वीट किया, आज सूरत प्रवास पर गुजरात के आटो चालक भाइयों का निमंत्रण मिला तो उनके ऑटो स्टैंड पर उनके साथ चाय पी। मोदी जी व भाजपा के प्रति उनका सराहना भाव निश्चित करता है कि लोग आएंगे, जाएंगे पर भाजपा को तिल मात्र भी नहीं हिला पायेंगे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@sunnysidefaces यूजर ने लिखा कि सरजी आप जहां-जहां जाते हैं बीजेपी का प्रचार करने, वहां-वहां बीजेपी साफ होने लगती है। अब लग रहा है के गुजरात में भी बीजेपी जाने वाली है। @tuneinleader यूजर ने लिखा कि इन आटो ड्राइवरों से पूछना कि घर कैसे चलाते होंगे,बच्चे कैसे पढ़ते होंगे? बिल कैसे भरते होंगे? परिवार में कोई बड़ी बीमारी होने पर इलाज कैसे होता होगा? ये आप लोग जो राजनीतिक नौटंकी करते हो।

@nitinhts यूजर ने लिखा कि तिवारी जी, कुछ अपनी राजनीति भी कर लिया करो, हर जगह केजरीवाल जी को फॉलो करने लगते हो, मेरा मनीष सिसोदिया जी से अनुरोध है कि गुजरात के सरकारी स्कूल का भी दौरा करें, दोबारा फिर देखते हैं तिवारी जी सरकारी स्कूल में जायेंगे या नहीं। एक यूजर ने लिखा कि आप तो अरविंद जी का अनुसरण कर रहे हैं, इसका मतलब उनका जनता के बीच में जाने का अंदाज आपको भी प्रभावित किया है और अब कही न कही आपको भी लगने लगा है कि जनता गाना केवल मनोरंजन के लिए सुनती है, विकास के लिए तो शिक्षित व्यक्ति की आवश्यकता होती है।

बता दें कि गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। जिनमें से 100 से ज्‍यादा सीटों पर भाजपा का कब्‍जा है। 1995, 1998, 2002, 2007 और 2012 में लगातार भाजपा राज्य में जीतकर सरकार बनाती रही हैं। हालांकि 2017 में 99 सीटों पर ही भाजपा की जीत हुई थी। अब विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है जबकि आप और कांग्रेस उनके सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे!