विपक्ष ने NDA का सामना करने के लिए अपने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ दिया है। यह नाम जबसे रखा गया है तब से ही इसका विरोध हो रहा है। प्रधानमंत्री ने भी इस प्रतिक्रिया देते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी, इंडियन मुजाहिद्दीन और PFI का जिक्र कर कटाक्ष किया था। अब भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष के नेताओं की तुलना गधे से की है।
मनोज तिवारी ने शेयर की तस्वीर
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें एक हिस्से में विपक्ष के नेताओं की फोटो लगी हुई और लिखा गया है INDIA, फोटो के दूसरे हिस्से में गधे की फोटो है, जिस पर लिखा है MERCEDES। इस फोटो को शेयर कर मनोज तिवारी ने लिखा कि नाम बदलकर पहचान छिप सकती है क्या?
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@TheNumarry ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मनोज भाई, इंडिया से भी दिक्कत होने लगी क्या? आपको अभी से डर लग रहा है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘नाम बदल बदल कर नौ साल जश्न मनाते रहे, एक नाम क्या बदला तो छाती पीटने लगे!’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ये बात योगी जी बहुत अच्छे से जानते हैं, वही आपको सटीक उत्तर दे सकते हैं, क्योंकि पूरे देश में नाम बदलने के मामले में योगी जी टॉप पर हैं।’
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिनको INDIA पसंद नहीं है, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ दिलीप कुमार ने लिखा, ‘अंग्रेजो ने भारत भूमि का नाम बदल कर हमारी पहचान ही मिटा दी है। क्या आप एक प्राइवेट मेंबर बिल लाकर हमारे देश को उसका निज नाम वापस दिला सकते हो?’ राधे श्याम ने लिखा, ‘सभी लोग इकट्ठा हो रहे हैं लेकिन झगड़ा इस बात का है कि किसके हिस्से में क्या आएगा?’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने पलटवार किया, उन्होंने कहा,” ‘इंडिया’ ने प्रधानमंत्री जी को नरभसा दिया है। कैसे संभालें, कैसे मुक़ाबला करें ! शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी की INDIA के सामने समझ की बत्ती यहां गुल हो गई है इसलिए ‘इंडिया’ में कभी उनको ईस्ट इंडिया कंपनी तो कभी इंडियन मुजाहिद्दीन दिखाई दे रहा है।’’