बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) अपने बयानों के जरिये सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। हाल में ही उन्होंने ने संसद (Parliament) में शराब के मुद्दे पर एक बयान दिया। जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) होने लगा। उनके वीडियो पर लोग उनका ही गाना शेयर कर ट्रोल (Troll) करने लगे।
मनोज तिवारी ने दिया ऐसा बयान
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में कहा कि यहां पर शराब के विषय पर चर्चा हो रही है लेकिन कुछ लोग एल्कोहल को ग्लैमराइज करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमने अपने गांव में देखा है कि कुछ लोगों को पहले शराब का नशा लगा और बाद में गांजा और हीरोइन पीने लगे। जिसके बाद उनके 80 बीघे खेत बिक गए।”
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
अमर सक्सेना नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि पर मनोज भैया, यह तो आप ही करते हैं। बेबी बियर पी के नाचे टाइप गाने में। सचिन पवार नाम के एक यूजर ने मनोज तिवारी के गाने को शेयर कर सवाल किया, ” ये मनोज तिवारी ही हैं ना?” अंकित मयंक नाम के एक टि्वटर यूजर ने बेबी बियर पी के नाचे गाने का वीडियो शेयर कर लिखा – आपकी बातों से सहमत मनोज तिवारी जी, ऐसे उदंडी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
आशुतोष नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि कृपया बेबी बियर पीकर नाचे वाले भूतपूर्व गाने पर ध्यान ना दिया जाए। गौरव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया, “बेबी बियर पी के नाचे लू से अब शराब छुड़ाने की मुहिम चला रहे हैं।” प्रियंका सिंह नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – और खुद सांसद महोदय बेबी बियर पी के नाचे गाने पर डांस करते हैं। उत्तम यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ” चलिए अच्छे दिन तो दिखाई दे रहे हैं, खुद ही एल्कोहल के ऊपर गाना गाने वाले आज इसको ग्लैमराइज ना करने की बात कह रहे हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में यह मुद्दा बिहार विधानसभा के साथ संसद में भी गरमाया हुआ है। बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर संसद में नीतीश सरकार को घेरते हुए कई तरह के सवाल किए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में है।