मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हो रहा है। आप सांसद संजय सिंह तो पूरे सत्र के लिए निष्काषित कर दिए गये हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मणिपुर को लेकर हंगामा कर रहे संसद सदस्यों को बेशर्म और नामर्द कह दिया है। मनोज तिवारी के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

क्या बोले मनोज तिवारी?

मनोज तिवारी ने कहा कि हम तो मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं, ये (विपक्ष के सांसद) भाग रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि मणिपुर के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और जहां भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, वहां की चर्चा हो। राजस्थान में इनके मंत्री कह रहे हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है, बलात्कार कर सकते हैं और मणिपुर की बात कर रहे हैं।

विपक्ष के लिए क्या बोल गये मनोज तिवारी?

मनोज तिवारी ने कहा, ‘मणिपुर में जो भी कुछ हम उसके विरोध में हैं। इन बेशर्मों को कौन समझाए, हम तो चर्चा चाहते हैं चले सदन में। इन नामर्दों को मैं चुनौती देता हूं, कैसे कह सकते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है।’ मनोज तिवारी ने कहा कि सदन में हम चर्चा करना चाहते हैं, चाहे वो मणिपुर हो या झारखंड, छत्तीसगढ़ हो या राजस्थान। हम चर्चा के तैयार है।

मनोज तिवारी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मनोज तिवारी के बयान पर कांग्रेस की तरफ से कहा गया, “ये BJP सांसद मनोज तिवारी हैं। PM नरेंद्र मोदी के बेहद चहेते। इनकी भाषा सुनिए। ये विपक्ष के सांसदों को नामर्द कह रहे हैं क्योंकि वो प्रधानमंत्री से मणिपुर पर बोलने के लिए कह रहे। एक सांसद का सदन के परिसर में इतनी गिरी हुई भाषा का इस्तेमाल करना शर्मनाक है।”

@kkjourno यूजर ने लिखा कि दस साल सरकार में रहने के बाद सत्ता का नशा चढ़ जाता है। हमने 2011-2013 का दौर भी देखा है जब मंत्री संवेदनशील विषयों पर अनाप-शनाप ​बक देते थे। उनमें फिर भी थोड़ी मर्यादा थी। @LalanKumarINC यूजर ने लिखा कि भाजपा के नेताओं की भाषा शैली को देखकर यह समझा जा सकता है कि इनके संस्कार कितने उच्च कोटि के हैं। मोदी जी के संस्कार का असर है?