बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट के जरिए जवाब दिया है। सांसद ने बाबा रामदेव (Ramdev) की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट (Patanjali Products) को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की थी। बालकृष्ण ने इसी पर उन्हें जवाब दिया। सांसद ने हाल में ही पतंजलि घी (Patanjali Ghee) को नकली बताया था। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह पतंजलि के मंजन (Patanjali Toothpowder) को लेकर कह रहे हैं कि इसके इस्तेमाल से उनके दांत खराब होने लगे।
आचार्य बालकृष्ण ने सांसद बृजभूषण की बात पर जवाब दिया। उन्होंने सांंसद को टैग करते हुए ट्वीट किया- @sharan_mp जी ! सज्जनता के संवाद को न समझने वाले,अनर्गल प्रलाप व बयानबाजी करने वाले,कभी #घी का तो कभी #Toothpaste का खटराग अलापने वाले, अब महर्षि #पतंजलि की आड़ लेकर जो ढोंग कर रहे हैं, उत्तर मिलेगा पर #संविधान व #कानून की मर्यादा के दायरे में
बीजेपी सांसद ने पतंजलि टूथपेस्ट पर किया ऐसा कमेंट
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने उनसे पतंजलि घी को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा- लोगों ने बताया कि बहुत अच्छा है तो मैंने पतंजलि का मंजन यूज किया। मेरा दांत खराब हो गया। इसमें लौंग का इस्तेमाल बहुत कर दिया गया है। जब मैंने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने इसका इस्तेमाल बंद कर देने के लिए कह दिया।
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इसकी शिकायत नहीं की? इसके जवाब बीजेपी एमपी ने कहा,”इतना बड़ा देश है, कहां शिकायत करने जायेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं कह सकते हैं कि उनका हर सामान नकली है। ईश्वर ने उन्हें पैसा दिया है तो वह डॉक्टर और वैज्ञानिक खरीद रहे हैं। ऐसे में हम ये कैसे कह सकते हैं कि उनका हर सामान नकली है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के कमेंट्स
बीजेपी सांसद (BJP MP) के वायरल वीडियो (Video Viral) पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) मजे ले रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तो बीजेपी वाले भी अपने लोगों पर सवाल उठा रहे हैं।
@Chandniparmar14 नाम की एक यूज़र ने लिखा, “इन अंकलों के बुढ़ापे में दांत खराब ही होते हैं।” @SUHEL288 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये बात तो सही है, मैंने भी बंद कर दिया। एक अन्य यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा – ये पतंजलि में हिस्सा लेकर ही मानेंगे। राम नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया – बात तो सही है लेकिन रामदेव इनको कुछ एक करोड़ देंगे, फिर शांत हो जाएंगे… मकसद वही है।
विनय नाम के यूज़र ने लिखा – तुम्हारे सगे वाले हैं? संदीप गुप्ता नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया कि भाई हमारे घर मे तो सबका ही पतंजलि टूथपेस्ट से सबका दांत टन – टन है, राजनीति न करो स्वदेशी प्रोडक्ट के साथ। शुभम नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – आप लोग ही पतंजलि पर सवाल उठाने लगे, मतलब कुछ तो गड़बड़ है। अब तो जांच होनी चाहिए।