उत्तर प्रदेश के गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। शिकायत करने वाले को ले जाकर हवालात में बंद करने पर बीजेपी सांसद ने यूपी पुलिस की क्लास लगा दी। दरअसल, यहां तालाब की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों की शिकायत करने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
यह मामला नवाबगंज का है। यहां तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत लेकर गांव के लोग बीजेपी सांसद के पास पहुंचे। उन्होंने शिकायत कर बताया कि दबंग लाठी, डंडों के दम पर तालाब को पाट रहे हैं। गांव वालों की शिकायत पर सांसद वहां पहुंचे। इसी दौरान, वो इस बात पर भड़क गए कि इसकी शिकायत करने वाले शख्स को ही पुलिस उठाकर ले गई। उन्होंने फोन पर ही पुलिसकर्मियों की खूब लताड़ लगाई।
इस मामले को लेकर उन्होंने अधिकारियों से बात की और इसके साथ सरकार को भी घेरा। सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से आग्रह है कि जितने भी निर्माण इस तरीके से तालाब के ऊपर हुए हैं। उन्हें जल्द गिराया जाए। इसको पाटकर कुछ लोगों ने दुकानें बना ली हैं, आप प्रकृति को कैसे रोक सकते हो।
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बीजेपी सांसद ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग से जुड़े अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को खूब सुनाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध पटाई तुरंत रोकी जाए और इस मामले को संज्ञान में लिया जाए। वहीं, सांसद ने फेसबुक लाइव पर इस मामले को लेकर बात की और सरकार एवं अधिकारियों को घेरते दिखे।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध करने पर चर्चाओं में आए थे। दरअसल, राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या आने वाले थे, जिसका शरण सिंह ने जमकर विरोध किया था। उत्तर प्रदेश में घूम-घूम कर उन्होंने उनकी यात्रा का विरोध किया था। दरअसल, राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। इसी वजह से शरण सिंह उनकी यात्रा का विरोध कर रहे थे। उनकी मांग थी कि पहले ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें। हालांकि, राज ठाकरे अयोध्या यात्रा पर नहीं आए थे।