मध्य प्रदेश सरकार में नई सरकार नीति लागू हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती ने इसके लिए अभियान शुरू किया था, उनका कहना था कि शराब की वजह से लोगों की जिन्दगी नर्क बन रही है। महिलायें इससे बहुत प्रभावित होती हैं। एक अप्रैल से ही नई आबकारी नीति लागू हो चुकी है, इसी बीच अब मध्य प्रदेश भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ महिलायें उनसे शराब के ठेके की शिकायत करने पहुंची तो बोले ठेकेदार मैं ही हूं तो कैसे बंद करा दूं।
भाजपा विधायक का वीडियो हो रहा वायरल
मामला मध्य प्रदेश के मुरैना का है, जहां कुछ महिलायें जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार के पास शराब से होने वाली परेशानी को लेकर पहुंची थी। महिलाओं ने शराब बंद कराने की बात तो विधायक ने कहा कि शराब बंद नहीं होगी ठेकेदार तो हम ही हैं। महिलाओं ने कहा यह कौन सी बात है? आप ठेकेदार हैं तो शराब घर बैठकर पिलाएंगे और घर पर हम मार खाएं फिर अपनी पीड़ा लेकर कहां जाएं? इस पूरी बातचीत का महिलाओं ने वीडियो भी बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
आ रहे ऐसे कमेंट्स
पत्रकार अनुराग द्वारी ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर कर भाजपा विधायक पर सवाल उठाये हैं। एक यूजर ने लिखा कि माननीय की ईमानदारी को शत शत नमन। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ईमानदार और सच बोलने वाले विधायक कहां मिलेंगे। सूरज नाम के यूजर ने लिखा कि विधायक जी दबी मुस्कान और अधिकारपूर्वक, ढिठाई के साथ अपनी बात रखते हुए। एक यूजर ने लिखा कि ये होते हैं सच्चे हैं और ईमानदार नेता, भाजपा ऐसी ही सर्टिफिकेट थोड़ी देती है।
प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि इस कलयुग में ऐसे सतयुगी महापुरुष केवल इसी पावन भूमि में उपलब्ध होते हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा के विधायक शराब के ठेकेदार हैं और दिल्ली में इनकी बेशर्मी देखिए, किस मुंह से शराब पर केजरीवाल को गाली देते हैं? @Abhishe77021598 यूजर ने लिखा कि कितने सच्चे हैं विधायक जी, साफ-साफ कह दिया जब ठेके ही हमारे हैं तो बंद कैसे करवा दे? नितेंद्र शर्मा ने लिखा कि विधायक साहब तो अपनी विधानसभा में अपने आप को राजा मानते हैं फिर कैसी सरकार और कौन जनता?
बता दें कि मध्य प्रदेश प्रदेश में एक अप्रैल से नई शराब नीति लागू हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में एक भी अहाते चालू नहीं रहने चाहिए। सीएम ने कहा कि नई आबकारी नीति को लेकर काई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। नई नीति में राज्य में सभी अहातों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
