भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ICC वर्ल्ड कप मैच को भारत हार गया है। भारत को मिली हार से एक तरफ जहां लोग निराश हैं तो वहीं दूसरी तरह कई तरह के विवाद भी हो रहे हैं। बीजेपी के विधायक ने मैच हारने के बाद कहा है कि अगर सच में भगवान होते तो क्या ये मैच हारने देते? बीजेपी विधायक का पोस्ट वायरल हो गया है।

भारत की हार के बाद हरदोई से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने लिखा है, ‘आज हर भारतीय ने भारतीय टीम की जीत के लिए अपने देवी, देवता, गुरू और भगवान् से दुआ मांगी। अगर कहीं भारत में देवी, देवता, भगवान होते और उनके वश में कुछ होता तो क्या वह देश को निराश कर भारतीय टीम को हार देते?’

इसके साथ ही विधायक ने आगे लिखा है, ‘कहां गए आज के भगवान…. धाम वाले?’ बताया गया कि पोस्ट वायरल होते ही बीजेपी MLA श्याम प्रकाश ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक कई लोगों ने स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो अब वायरल हो रहा है। बीजेपी MLA के पोस्ट पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

एक ने लिखा, ‘इस हिसाब से पाकिस्तानी तो हमेशा दुआ करते हैं भारत से जीतने की, पर हार जाते हैं तो क्या अल्लाह का वजूद ही नहीं है?’ एक ने लिखा, ‘हो सकता है कि विधायक जी मंत्री बन जाएं।’ लक्ष्मी नाम के यूजर ने लिखा, ‘हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाले हरदोई के भाजपा विधायक पर बुलडोजर कार्रवाई कौन करेगा?’

श्रुति ठाकुर ने लिखा, ‘जब हमारे मन मुताबिक नहीं हो पाता तब आक्रोश अचानक छलकने लगता है, शायद इनके साथ भी यही हुआ है।’ एक ने लिखा, ‘ऐसे लोगों को तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए। एक X यूजर ने लिखा, ‘ये स्वामी प्रसाद मौर्य को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। बीजेपी के नेता ही अपनी पोल खोल रहे हैं। दूसरी पर उंगली तब उठाओ, जब खुद का घर ठीक हो।’