उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से उनके समर्थकों में मायूसी है। सपा समर्थकों के अलावा उन्हें दूसरे दल के नेता भी कई तरीके से याद कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक शिशुपाल सिंह यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस में वह मुलायम सिंह यादव को याद कर फूट-फूट कर रोने लगते हैं।

अपनी बात भी नहीं कह पाए बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक शिशुपाल सिंह यादव मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दे रहे थे। इस दौरान वह मुलायम सिंह की कुछ बातों को याद करने लगे, अपनी बात को पूरा भी नहीं कर पाए थे कि वह फूट-फूट कर रोने लगे। बीजेपी विधायक को रोता देख आसपास बैठे लोग उन्हें समझाने लगे लेकिन बीजेपी विधायक के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इस दौरान बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें नेताजी का आशीर्वाद है।

मुलायम से रिश्ते को लेकर बीजेपी विधायक ने कही ऐसी बात

बीजेपी विधायक ने इस दौरान बताया कि 1996 से लेकर अभी तक मुलायम सिंह यादव के साथ गहरा संबंध रहा। बीजेपी विधायक ने यह भी बताया कि मुलायम सिंह यादव ने उनको पीएचडी कराने के लिए साढ़े 5 लाख रुपए खुद दिए थे। जिससे वह अपनी पीएचडी पूरी कर पाए थे। बीजेपी का दायक ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा था।

सपा से भी चुनाव लड़ चुके हैं शिशुपाल यादव

भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले शिशुपाल यादव समाजवादी पार्टी में थे। उन्होंने 2018 में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ा था। इसी सीट विधायक बने बृजेश सिंह राठौर के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी। इस बीच शिशुपाल यादव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। जिसके बाद वह उपचुनाव में उतरे थे और इसी चुनाव में शिशुपाल यादव को जीत मिली।

10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव ने छोड़ दी दुनिया

लंबे समय से बीमार चल रहे मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हो गया था। 11 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव परिवार के साथ पिता की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए 17 अक्टूबर को हरिद्वार जाएंगे।