दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का भाजपा और दिल्ली के एलजी (Delhi LG) के साथ एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने एलजी पर कई बड़े हमले बोले। वहीं बीजेपी विधायक (BJP MLA) काली पगड़ी और ड्रेस विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि वो आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में यह लिबास पहनकर पहुंचे हैं। बीजेपी के विधायकों ने सदन में सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। बीजेपी विधायक के कपड़े पर आप नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने चुटकी ली है।
आप विधायक ने ऐसे कसा तंज
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj, MLA, AAP) ने आप विधायकों के काले कपड़े पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये लोग काले कपड़े पहनकर आये हैं, मुझे फिल्म नगीना कि याद आ गई, उसमें अमरीश पुरी (Amrish Puri) ऐसे काले कपड़े पहनकर बीन लेकर घूमते थे। उसी तरह के कपड़े पहनकर ये आये हैं। अगर ये अपनी फोटो अपने ही पोते-पोती को दिखा दें तो वो भी डर जायेंगे कि बाबा ये क्या हो गया? कर्म तुम्हारे बुरे, कपड़े तुम्हारे बुरे और शक्लें तुमने ऐसी बना लीं, ये ठीक नहीं है। हमारे यहां भी कमजोर दिल के लोग हैं, हम भी डर सकते हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वहीं आप विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी विधायकों की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि चरित्र काफी नहीं था इसलिए वस्त्र भी काला कर लिया। नारायण नारायण। @ravidar108 यूजर ने लिखा कि काले कपड़े पहन कर आप के सांप पकड़ने के लिए आए थे। आप के यहां सांप बहुत हो गए हैं। अब पकड़ना जरूरी हो गया है। @pappusi92995172 यूजर ने लिखा कि सभापति भी सोच में पड़ गए क्योंकि उनके कपड़े भी काले हैं।
@RajivGu77560152 यूजर ने लिखा कि अपनी आवाज उठाने का लोकतंत्र में सबको अधिकार है, चाहे वो कैसे भी कपड़े पहने। उन्होंने जो मुद्दा उठाया उसका जवाब आपके पास नहीं है। @bpsinngh यूजर ने लिखा कि काले रंग में क्या बुरा है? आज ये काले को बुरा कह रहे, कल ये नीले को बुरा कहेंगे। बहुत छोटी सोच है इस व्यक्ति की। एक यूजर ने लिखा कि भाजपा वालों की ऐसी धुलाई तो आप नेता सौरभ भारद्वाज ही कर सकते हैं।
बता दें कि भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता (BJP MLA Vijender Gupta) ने कहा कि केजरीवाल सरकार क्लासरूम बनाने में, बस में और शराब नीति में सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है। हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुरंत इस्तीफा दें और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को हटाया जाए। वहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी पर शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर सहमति ना देने का आरोप लगाते हुए कहा कि कौन ये एलजी, कहां का एलजी, इसको लाकर हमारे सिर पर बैठा दिया है।