उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा एक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देवी दर्शन के लिए जाते समय अपने जूते मंदिर के बाहर उतार दिए। जब वह बाहर लौटे तो उनका जूता गायब था। काफी ढूंढने के बाद जूता नहीं मिला तो विधायक ऐसे ही वापस चले गए। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

जूता चोरी होने पर क्या बोले बीजेपी विधायक? : नंगे पांव अपनी गाड़ी की ओर आ रहे विधायक छोटे लाल वर्मा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी के पास जूते नहीं होंगे, तो वह ले गया होगा। इस घटना को बड़ी बात बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी के जरूरत में ही काम आएगा। जिसके बाद वह नंगे पैर अपनी गाड़ी में बैठ गए।

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे : कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी इस खबर पर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है। दिनेश सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जिस प्रदेश के विधायक अपने जूते को नहीं संभाल पा रहे हैं, उस प्रदेश में बहू बेटियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी? सुरेश नाम के एक यूजर ने लिखा – विधायक जी का कहना है कि गरीब चोर होते हैं। सूरज सिंह कमेंट करते हैं, ‘ अंदर गए तो भंडारा खत्म, बाहर आए तो जूता चोरी।’

Also Read
आपस में लड़ाई करते हुए 2 महिलाओं ने फाड़ दिया बीजेपी का पोस्टर, वायरल वीडियो पर मजे ले रहे हैं लोग

अमन नाम के एक यूजर लिखते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है। कुछ दिन बाद विधायक जी स्वयं ना चोरी हो जाए। संजू सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – विधायक जी, गरीब चोर नहीं होते.. गरीबों का अपमान बंद कीजिए और ठीक से पता लगाइए, कोई भाजपाई ही निकलेगा। आदित्य कुमार नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ यह तो बहुत बड़ी चोरी हुई है, अखिलेश यादव को इस मामले में भी ट्वीट करना चाहिए।’

अमर सिंह ने लिखा, ‘ विधायक महोदय जी, यह इस बात का प्रमाण है कि लोग गरीबी से जूझ रहे हैं इसलिए जूता तक चोरी करने में लग गए हैं। बीजेपी वालों ने देश का क्या ही हाल बना दिया है।’ सत्यम पटेल द्वारा कमेंट आया – बीजेपी के राज में हिंदुओं के जूते तक सुरक्षित नहीं हैं, योगी आदित्यनाथ सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। अफरोज नाम के एक यूजर ने लिखा कि विधायक जी कोई बात नहीं, कल मंदिर के बाहर जाकर आप किसी और का जूता चुरा लीजिएगा।