दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार अपने सरकारी घर में किए गए खर्च को लेकर विवादों में हैं। भाजपा लगातार “शीशमहल” को लेकर सवाल पूछ रही है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास में 10 एसी पर सवाल उठाने अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में 48 AC लगाये गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बाथरूम में एक AC लगा है।

बीजेपी नेता ने बोला हंमला

दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में “48” एसी लगे हुए है। उन्होंने आगे कहा कि सुना है कि उनके बाथरूम में भी एसी लगा हुआ है, कौन भरता है एसी के बिल? मैं और आप भरते है । मेरा तो कलेजा कॉप उठता है, यह सोचकर कि दिल्ली कि 40% जनता झुग्गियों में रहती है, तब कोई मुख्यमंत्री कैसे एक आलीशान घर में रह सकता है। नोट- 10 एसी पर हल्ला मचाने वाला व्यक्ति आज अपने शीशमहल में 48 एसी लगने पर चुप हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @eviaan_rajesh यूजर ने लिखा कि यह सब झूठ है। शीला दीक्षित के पास 14 एसी था और मेरे पास सिर्फ 1 एसी। मेरे एसी का आकार 48 एसी के बराबर है। मैं ईमानदार हूँ सब जानते हैं। @hetramgothwal1 यूजर ने लिखा कि किसी के बाथरूम में नहीं झांकना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि खुराना साहब आप लोग सिर्फ यह मत देखिए कि किस नेता के बाथरूम में क्या लगा है, घर में क्या लगा है? ग्राउंड पर जाकर जरूरतमंद और गरीब की सहायता करें, सिर्फ प्रधानमंत्री को आगे करके कब तक काम चल पाएगा।

एक यूजर ने लिखा कि भाजपाई क्या कर रहे हैं आप लोगों से अच्छे तो अजय माकन, संदीप दीक्षित हैं जो तर्कों के साथ जनता के बीच जाकर आवाज तो उठा रहे हैं। मुकुल नाम के यूजर ने लिखा कि लेकिन सत्ताधारी पार्टी, जो महज़ पांच सौ रुपए के गैस सिलेंडर पर कभी सड़कों पर आ जाया करती थी। सत्ता में आने से पहले, वो भी तो आज ग्यारह सौ रुपए के गैस सिलेंडर पर चुप है? लता राठी नाम के यूजर ने लिखा कि जिस मुद्दे को कांग्रेस को उठाना चाहिए था, उस मुद्दे को बीजेपी उठा रही है. कई बार तो ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस ने ही केजरीवाल को शीला दीक्षित को हराने की सुपारी दी क्योंकि यह भी देखा था कि कांग्रेस के द्वारा ही कम सीटे लाने पर केजरीवाल को समर्थन देकर सत्ता में लाया गया था।

बता दें कि दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में कई लग्जरी सुविधाएं हैं। जिसमें करीब ४५ करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं। सवाल इसलिए उठाये जा रहे हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने लोगों ने वादा किया था कि वह बड़ा घर नहीं लेंगे, काफिले में नहीं चलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह आम आदमी की तरफ मुख्यमंत्री के पद पर रहेंगे।