केरल में संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या मामले पर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने तल्ख लहजे में कहा है कि- अब हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, तो हम घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे। बीजेपी के देश में 11 करोड़ सदस्य हैं। बीजेपी महिला नेता ने कहा कि लोकतंत्र की यदि हत्या की गई, तो देश में हमारा शासन हैं, हम चाहे तो वहां की सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं। सरोज पांडेय ने केरल सरकार को हिदायत देते हुए कहा कि- वहां की सरकार को लोकतंत्र के आधार पर काम करना चाहिए। हम इस विषय पर राजनीति नहीं करना चाहते, हम इसे राजनीतिक नजरिए से भी नहीं देख रहे। हमल लोकतंत्र पर विश्वास करते हैं। चाहे पं.बंगाल हो या फिर केरल दुर्भावना से काम नहीं करना चाहिए।
Humne march ki shuruwat isliye ki hai ki aane wale samay mein agar bar bar humare: Saroj Pandey,BJP on BJP-RSS workers' killings in Kerala pic.twitter.com/s7Meos5L4b
— ANI (@ANI) October 15, 2017
(cont) karyakartaon ke saath is tarah se aankh dikhaane ki stithi hogi to hum ghar mein ghuske aakh nikaal lenge, tay baat hai: Saroj Pandey
— ANI (@ANI) October 15, 2017
केरल में लगातार हो रही संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ पार्टी आलाकमान ने केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ जनरक्षा यात्रा शुरू की है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कुन्नूर से त्रिवेंद्रम तक की यात्रा करने के साथ ही आंदोलन का आगाज किया था। देशभर के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता केरल पहुंचकर जन यात्रा के जरिए हत्याओं को विरोध करने के साथ केरल सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
बीजेपी नेताओं के अनुसार अकेले केरल के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ही 84 संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। बीजेपी की दलील है कि, ‘केरल में बीजेपी को 15 फीसदी वोट मिले थे। राज्य में तेजी से बीजेपी के पैर मजबूत हो रहे हैं, लिहाजा वामपंथी सरकार बौखला गई है।’