‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भाषण दे रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जुबान फिसल गई। उन्होंने देश की आबादी को रुपए में बता दिया। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी इस गलती को सुधार भी लिया लेकिन बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने उनका आधा वीडियो शेयर कर ट्रोल (Rahul Gandhi Troll) किया। जिस पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Sriniwas BV) और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने जवाब दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फिसली जुबान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार पर आर्थिक नीति को लेकर कटाक्ष कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा, “देश की आबादी 140 करोड़ रुपए है… 140 करोड़ लोग… ठीक है। इस देश के आदि लोगों के साथ में जितना धन है, उतना इस देश के सबसे अमीर 100 लोगों के पास धन है।”

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के आधे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ लीटर में आटा और रुपए में आबादी, ऐसे गजब के महान ज्ञानी हैं राहुल गांधी।” बीजेपी नेत्री कमलेश सैनी ने भी इस वीडियो को शेयर कर लिखा- 140 करोड़ आबादी रुपए। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) ने इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया कि सोचिए कि राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया जा रहा है जबकि उनके हास्यपूर्ण भाषण सभी को सुनने हैं। जानकारी के लिए कई बीजेपी नेताओं ने इस वीडियो को शेयर कर राहुल गांधी को ट्रोल किया है।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर बीजेपी नेताओं को जवाब दिया। कांग्रेस नेत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पीएम मोदी वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में गलती से कह रहे हैं, “हमारे देश के 600 करोड़ मतदाताओं ने 2014 में 30 साल बाद किसी राजनीतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का मौका दिया।” इस वीडियो के साथ श्रीनेत ने लिखा कि फ़ेक न्यूज़ सरग़ना, पहले यह बताओ – इस देश की आबादी 140 करोड़ है। तो 600 करोड़ मतदाता कहां से आए?

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का पूरा वीडियो शेयर कर लिखा,”भाजपा की फ़ेक न्यूज़ फ़ैक्टरी बौखलायी हुई है। पूरा विडीओ सुनिए राहुल जी टेलीप्राम्प्टर पढ़ कर नहीं बोलते और तुरंत सुधार कर लेते हैं। मुद्दा तो यह है कि 140 करोड़ की आधी आबादी मतलब 70 करोड़ के पास जितना पैसा है, उतना मात्र 100 हिंदुस्तानियों के पास है। यह खाई क्यों बनायी भाजपा ने?” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कमेंट किया कि पहले अब्बा जान के बताए 600 करोड़ मतदाताओं और बाकी दिव्यज्ञान का हिसाब दो, बाकी आधी अधूरी क्लिप डालकर तुम्हारी रोजी-रोटी चलती है, हम पेट पर लात नही मारेंगे।